Advertisement
26 November 2020

किसानों का दिल्ली कूच: योगेंद्र यादव समेत कई किसान नेताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में, बोले- आंदोलन रखेंगे जारी

कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर के किसानों का गुस्सा फुट रहा है, 26 से 28 नवंबर तक पंजाब-हरियाणा-राजस्थान के किसान 'दिल्ली कूच' पर निकले हैं। इसे रोकने के लिए प्रशासन हर सम्भव प्रयास करने में जुटा है। इस बीच स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव और 50 से ज्यादा किसानों को गुरुग्राम पुलिस ने हिरासत में लिया।

यादव को पुलिस ने विलासपुर इलाके से हिरासत में लिया, वो किसानों के साथ हरियाणा से दिल्ली की ओर कूच कर रहे थे। यादव ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने मुझे और जय किसान आंदोलन के साथियों को विलासपुर के नजदीक राठीवास मोड़, दिल्ली जयपुर हाईवे के पास रोक दिया है।जहां से हम सभी साथियों को यहां गांव मोकलवास के स्कूल में लाया गया जहां पर हमें बंद किया गया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के लोकतांत्रिक आंदोलन से बुरी तरह से घबरा गयी है।

Advertisement

उन्होंने कहा, क्या इस देश का किसान होना अपराध है, हमें कहा जा रहा हम शांति भंग कर रहे, पर हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे। योगेंद्र ने कहा, इस आंदोलन को कोरोना नियमो का उल्लंघन कहा जा रहा पर जब हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की रैली थी तब कोरोना नहीं था क्या? 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: किसानों का दिल्ली कूच, किसान प्रदर्शन, किसान आंदोलन, योगेंद्र यादव, हरियाणा, दिल्ली, Farmers protest in Delhi, Yogendra Yadav, farmer leaders, FarmersDilliChalo, Farmers Protest
OUTLOOK 26 November, 2020
Advertisement