Advertisement
04 March 2021

राकेश टिकैत ने भाजपा में लगाई सेंध?, किसान समर्थन में इसी महीने एक सांसद के इस्तीफे का दावा

File Photo

किसान नेताओं ने सीधे तौर पर मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि जब तक कृषि संबंधी कानूनों पर बात नहीं बनेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। किसान नेता राकेस टिकैत ने कहा है कि सरकार से अभी बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है, तैयारी लंबी है। वहीं, राकेश टिकैत ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि किसानों के समर्थन में इसी महीने भाजपा के सांसद इस्तीफा देंगे। हालांकि, उन्होंने अभी तक ये खुलासा नहीं किया है कि कौन इस्तीफा देगा।

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक टिकैत ने ये बातें कही है। गौरतलब है कि किसानों का नए कृषि संबंधी कानूनों को लेकर लगातार तीन महीने से अधिक समय से दिल्ली में प्रदर्शन चल रह है। आज तक से बातचीत में टिकैत ने पार्लियामेंट के बाहर मंडी बनाने की बात कह डाली है।

टिकैत ने कहा है कि सरकार कहती है कि आप अपनी फसल कहीं भी बेच सकते हैं। तब जहां पर ये कानून बना है उसी के बाहर किसानों का फसल बेचा जाना सही रहेगा। टिकैत ने ये भी स्पष्ट किया है कि उनका चुनाव या वोट से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि किसानों का जागरूक करने का काम किया जाएगा और किसानों को ये बताया जाएगा कि कौन सी सरकार उनके हित में है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Farmers Protest, Rakesh Tikait, BJP, बीजेपी, राकेश टिकैत, किसान आंदोलन
OUTLOOK 04 March, 2021
Advertisement