Advertisement
30 October 2020

फारूक अब्दुल्ला को नमाज पढ़ने के लिए बाहर जाने से रोका गया, नेशनल कॉन्फ्रेंस का आरोप

नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को मिलाद-उन-नबी के मौके पर नमाज पढ़ने के लिए उनके आवास से बाहर जाने से रोक दिया गया। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अनुसार, फारुक अब्दुल्ला हजरतबल दरगाह जाना चाहते थे।

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ट्वीट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारुक अब्दुल्ला के आवास को अवरुद्ध कर दिया है और उन्हें नमाज पढ़ने के लिए दरगाह हजरतबल जाने से रोक दिया। जेकेएनसी खासकर मिलाद-उन-नबी के पवित्र अवसर पर प्रार्थना के मौलिक अधिकार के उल्लंघन की निंदा करता है।”

गौरतलब है कि लोकसभा में श्रीनगर का प्रतिनिधित्व करने वाले फारुक अब्दुल्ला डल झील के किनारे स्थित हजरतबल दरगाह पर जाकर नमाज पढ़ने वाले थे। पैगम्बर मोहम्मद की जयंती के अवसर पर मिलाद-उन-नबी मनाया जाता है। इसे इस्लामी कैलेंडर के तीसरे माह रबी-अल अव्वल में मनाया जाता है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नेशनल कॉन्फ्रेंस, फारूक अब्दुल्ला, नमाज, जम्मू कश्मीर, Farooq Abdullah, offer prayers, National conference
OUTLOOK 30 October, 2020
Advertisement