Advertisement
24 May 2016

गुजरात में देश का पहला इस्‍लामिक बैंक खुलेगा, देगा 30 मेडिकल वैन

google

बैंक शरिया कानून के अनुसार काम करता है। बैंक अपने सदस्य देशों की अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास के लिए सहयोग करता है।
पीएम मोदी के अप्रैल में किए गए यूएई दौरे के दौरान, भारत के एक्सिम बैंक ने आईडीबी के साथ एमओयू पर हस्‍ताक्षर किए थे। जिसके तहत यह शाखा खुल रही है। आईडीबी ने ग्रामीण इलाकों में गरीबों में चिकित्सा सेवा के लिए राष्ट्रीय संस्थान कौशल और शिक्षा के साथ 55 मिलियन डॉलर की संधि पर भी हस्ताक्षर किए थे.। आईडीबी इसके लिए 350 मेडिकल वैन भारत को देगा, जो मोबाइल क्लिनिक का भी काम करेंगी। पहले चरण में 30 वैन गुजरात के छोटा उदेपुर, नर्मदा और भरुच के आदिवासी इलाकों को मिलेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सऊदी अरब, जेद्दाह, इस्लामिक डेवेलपमेंट बैंक, गुजरात, 56 इस्लामिक देश, सदस्य, gujrat, islamic bank, saudi arab, jeddah
OUTLOOK 24 May, 2016
Advertisement