24 May 2016
गुजरात में देश का पहला इस्लामिक बैंक खुलेगा, देगा 30 मेडिकल वैन
बैंक शरिया कानून के अनुसार काम करता है। बैंक अपने सदस्य देशों की अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास के लिए सहयोग करता है।
पीएम मोदी के अप्रैल में किए गए यूएई दौरे के दौरान, भारत के एक्सिम बैंक ने आईडीबी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे। जिसके तहत यह शाखा खुल रही है। आईडीबी ने ग्रामीण इलाकों में गरीबों में चिकित्सा सेवा के लिए राष्ट्रीय संस्थान कौशल और शिक्षा के साथ 55 मिलियन डॉलर की संधि पर भी हस्ताक्षर किए थे.। आईडीबी इसके लिए 350 मेडिकल वैन भारत को देगा, जो मोबाइल क्लिनिक का भी काम करेंगी। पहले चरण में 30 वैन गुजरात के छोटा उदेपुर, नर्मदा और भरुच के आदिवासी इलाकों को मिलेगी।