Advertisement
27 March 2015

वाजपेयी और मोदी में 5 अंतर

आउटलुक

मोदी ने हमेशा हिंदू हृदय सम्राट की छवि बनाई, जबकि वाजपेई ने उदार हिंदुत्व का चेहरा पेश किया।

वाजपेई और मोदी दोनों ही नाटकीय वक्ता माने जाते हैं लेकिन वाजपेई के भाषणों में जहां और गंभीरता और आलंकारिक छटा होती थी, वहीं मोदी अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं।

वाजपेई अपने विरोधियों पर राजनीतिक हमला करते वक्त एक तरह की शिष्ट भाषा का इस्तेमाल करते थे जबकि मोदी किसी भी स्तर तक चले जाते हैं।

Advertisement

दोनों ही नेताओं की छवि पर सवार होकर भारतीज जनता पार्टी केंद्र की सत्ता में पहुंची लेकिन वाजपेयी जहां पार्टी में सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करते रहे वहीं मोदी ने आडवाणी, जोशी और जसवंत सिंह जैसे बुजुर्ग नेताओं को किनारे लगा दिया।

वाजपेयी को उनकी अपनी पार्टी के राज में देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न मिल रहा है। ठीक उसी दिन फॉर्चून पत्रिका ने मोदी को दुनिया के पचास महानतम लोगों की श्रेणी में रखा है। तो क्या छवि निर्माण में माहिर मोदी एक दिन अपने लिए भी भारत रत्न जुटा लेंगे?  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी, भारत रत्न, समानता
OUTLOOK 27 March, 2015
Advertisement