07 February 2021
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से आई तबाही, तस्वीरों में देखें हालात
ANI TWITTER
उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फट गया है। रविवार को ग्लेशियर के फटने से धौली नदी में बाढ़ आ गई है। जिसके बाद चमोली से लेकर हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है। आनन-फानन में रेस्क्यू टीम को रवाना कर दिया गया है। आईटीबीपी के जवान तपोवन और रेनी के इलाके में नुकसान का आकलन कर रहे हैं जहां बाढ़ आई है।
(इलाके में नुकसान का आकलन करते आईटीबीपी के जवान )
Advertisement
(बाढ़ प्रभावित तपोवन और रेनी के इलाके)
( बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेते आईटीबीपी के जवान)
(ठंड में फूटा ग्लेशियर)
(चमोली जिले के रोनी गांव में एक बिजली परियोजना के पास की तस्वीर)