Advertisement
07 February 2021

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से आई तबाही, तस्वीरों में देखें हालात

ANI TWITTER

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फट गया है। रविवार को ग्लेशियर के फटने से धौली नदी में बाढ़ आ गई है। जिसके बाद चमोली से लेकर हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है। आनन-फानन में रेस्क्यू टीम को रवाना कर दिया गया है। आईटीबीपी के जवान तपोवन और रेनी के इलाके में नुकसान का आकलन कर रहे हैं जहां बाढ़ आई है।

 (इलाके में नुकसान का आकलन करते आईटीबीपी के जवान )

Advertisement

 (बाढ़ प्रभावित तपोवन और रेनी के इलाके)

 

( बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेते आईटीबीपी के जवान)

(ठंड में फूटा ग्लेशियर)

(चमोली जिले के रोनी गांव में एक बिजली परियोजना के पास की तस्वीर)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: glacier burst in Uttarakhands, चमोली में ग्लेशियर फटने से आई बाढ़, उत्तराखंड में बाढ़, Flood in uttarakhand
OUTLOOK 07 February, 2021
Advertisement