रेलवे की छवि बदलने पर सरकार का जोर, 1.48 लाख करोड़ का बजट आवंटन
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रेलवे के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की। बजट का अधिकांश हिस्सा रेलवे की क्षमताओं को बढ़ाने पर खर्च किया जाएगा। वित्त मंत्री ने रेलवे की तरफ से घोषणा करते हुए कहा कि 600 स्टेशनों को आधुनिक बनाया जाएगा। वहीं, स्टेशनों पर एस्कलेटर, वाई-फाई और सीसीटीवी की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा माल ढुलाई के लिए 12 हजार वैगन बनाए जाएंगे। साथ्ा ही 700 नए कोच और 5160 लोकोमोटिव खरीदे जाने का भ्ाी प्रावध्ाान है।
18 हजार किमी लाइन का दोहरीकरण
वित्त मंत्री ने कहा कि 18 हजार किलोमीटर लाइनों का दोहरीकरण किया जाएगा, ताकि रेलवे की सेेवा क्षमता में वृद्धि हो सके। इसके अलावा आने वाले साल में 36 हजार किलोमीटर पटरियों नवीनीकरण किया जाएगा।
सभी ट्रेनों में वाई-फाई और सीसीटीवी
सभी ट्रेनों में वाई-फाई के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी घोषणा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में की है।
600 स्टेशनों का आधुनिकीकरण
रेलवे 600 स्टेशनों को आधुनिक बनाने की दिशा में काम करेगा। इसके लिए स्टेशनों को चिह्नित किया जा रहा है। बजट में मुंबई और बेंगलूरू में रेल नेटवर्क पर भी ध्यान केंद्रित करने की बात कही गई है।
भारतीय रेलवे के लिए रोडमैप रखते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा फोकस सिगनल के आधुनिकीकरण, फॉग सेफ्टी डिवाइस और यात्रियों की सुरक्षा पर रहेगा।