Advertisement
14 December 2016

ट्विटर पर सक्रिय सुषमा को 15 'ग्लोबल थिंकर्स' में मिली जगह

google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। मैगजीन ने 'ट्विटर कूटनीति के अनोखे ब्रांड को प्रचलित' करने के लिए सुषमा स्वराज की सराहना की है। मैगजीन ने लिखा है, 'यमन में फंसे भारतीयों को निकालने से लेकर खोए हुए पासपोर्ट को बदलने में मदद के लिए स्वराज ने ट्विटर के आक्रामक इस्तेमाल के लिए 'कॉमन ट्वीपल्स लीडर' का उपनाम हासिल किया है।'

सुषमा स्वराज विदेशमंत्री का पदभार संभालने के बाद से ट्विटर पर काफी सक्रिय रहती हैं और मुश्किल में फंसे लोगों की समस्या हल करने में सक्रियता से जुटी रहती है। पिछले दिनों संकटग्रस्त यमन मेंं फंसे भारतीयों को विदेश मंत्रालय ने जिस कुशलता से निकाला उसेे दुनिया भर ने सराहा है। वहीं सऊदी अरब में नौकरी गंवाने के बाद भूखे प्यासे फंसे करीब 10,000 भारतीय कामगारों को मदद पहुंचाने के लिए भी सराहना की गई है।

विदेश मंत्री के रूप में अपने कामों की वजह सेे सुषमा स्वराज देश की सबसे पसंदीदा मंत्रियों में शुमार है। सुषमा की लोकप्रियता की एक बानगी तब देखने को मिली, जब उनकी किडनी खराब होने की खबर आई, तो कई लोगों ने उन्हें खुद अपनी किडनी देने की पेशकश की।

Advertisement

सुषमा स्वराज इस वक्त एम्स में भर्ती हैं, लेकिन वहां भी उनका काम जारी है। अमेरिकी मूल की महिला से रेप की खबर के बाद सुषमा स्वराज ने इस पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने को कहा। अमेरिकी मूल की एक महिला ने दिल्ली पुलिस को एक एनजीओ के माध्यम से शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसके साथ पांच लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया है। आरोपियों में उसका टूरिस्ट गाइड भी शामिल था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ट्विटर, विदेश मंत्री, सुषमा स्‍वराज, ग्‍लोबल थिंकर्स, फॉरेन पॉलिसी, foreign minister, twitter, global thinkers, sushma swaraj
OUTLOOK 14 December, 2016
Advertisement