Advertisement
16 April 2021

कोरोना का कहर : सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का दिल्ली में निधन

ANI TWITTER

देश में कोरोना के नए आंकड़े 2 लाख के पार हो चुके हैं। वहीं लोगों की मौत भी जारी है। इसबीच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का निधन हो गया। माना जा रहा है कि उनकी मौत कोविड 19 की वजह से हुई । उन्होंने दिल्ली में शुक्रवार तड़के लगभग साढ़े 4 बजे अंतिम सांसें लीं। वह 68 वर्ष के थे।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1974 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी सिन्हा दिसंबर 2012 से दिसंबर 2014 तक सीबीआई के निदेशक के पद पर रहे।

वह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक के पद पर भी रहे। उनके निधन के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

Advertisement

बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हुई। 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है।

वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,34,76,625 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,73,210 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केन्द्रीय जांच ब्यूरो, पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा, रंजीत सिन्हा का निधन, Central Bureau of Investigation, former director Ranjit Sinha, Ranjit Sinha died, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस
OUTLOOK 16 April, 2021
Advertisement