Advertisement
30 June 2015

पूर्व कांग्रेसी मंत्री ने कोयला घोटाले में मनमोहन को लपेटा

पीटीआइ

राव झारखंड के अमरकोंडा मुरगादंगल कोयला ब्लाक के आवंटन में कथित घोटाले से जुड़े मामले में आरोपी हैं। राजधानी में पटियाला हाउस अदालत के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में राव ने कहा, मैं केवल राज्यमंत्री था। कोयला ब्लाक आवंटन की सभी शक्तियां तत्कालीन कोयला मंत्री के पास थीं और उस समय कोयला मंत्री मनमोहन सिंह थे। सभी निर्णय प्रधानमंत्री ने किए।

राव कांग्रेस नेता और उद्योगपति नवीन जिंदल एवं अन्य के साथ विशेष अदालत में पेश हुए थे। यह मामला जिंदल समूह की कंपनियों जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) तथा गगन स्पांज आयरन प्राइवेट लि. (जीएसआईपीएल) को अमरकोंडा मुरगादंगल कोयला ब्लाक के आवंटन में कथित अनियमितता से जुड़ा है। राव के अलावा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, जिंदल रीयल्टी प्राइवेट लि. के निदेशक राजीव जैन, गगन स्पांज आयरन प्राइवेट लि. (जीएसआईपीएल) के निदेशक गिरीश कुमार सुनेजा समेत 14 को इस मामले में आरोपी बनाया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोयला घोटाला, मनमोहन सिंह, पूर्व मंत्री, दसारी नारायण राव, अदालत, नवीन जिंदल, मधु कोड़ा, Coal scam, Manmohan Singh, former Minister, Dasari Narayana Rao, court, Naveen Jindal, Madhu Koda
OUTLOOK 30 June, 2015
Advertisement