27 March 2015
'फॉर्चून' ने मोदी को बनाया महान
इस सूची में एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक शीर्ष पर हैं। सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को लगातार दूसरी बार जगह नहीं दी गई है।
फॉर्चून ने कहा कि घरेलू एवं वैश्विक स्तर पर मुश्किल परिस्थितियों का सामना कर रहे ओबामा ने आत्मसमर्पण कर दिया है।
फॅर्चून ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कहा कि भारतीय नेता ने अपने चुनावी वादों पर वास्तव में अमल करना शुरू कर दिया है और वह भारत को व्यवसाय के अनुकूल बनाने के अपने प्रयासों में वास्तविक प्रगति कर रहे हैं। इसके साथ ही वह महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने, स्वच्छता बढाने और अन्य एशियाई देशों एवं अमेरिका के साथ संबंधों को सुधारने पर भी ध्यान दे रहे हैं।