Advertisement
13 April 2017

जवानों से बदसलूकी पर भड़के गंभीर, बोले- एक थप्पड़ के बदले 100 जिहादी मारो!

google

वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने कश्मीर घाटी में चुनाव के दौरान श्रीनगर में पत्थरबाजों के हमलों का शिकार हुए सीआरपीएफ जवानों के समर्थन में ट्वीट किया है।

गंभीर ने लिखा, मेरी सेना के जवान को लगे हर तमाचे के लिये कम से कम 100 जिहादियों की जानें जानी चाहिये। जिसे आजादी चाहिये, अभी चला जाये। कश्मीर हमारा है। उन्होंने आगे लिखा , भारतीय का विरोध करने वाले भूल गए हैं कि हमारे ध्वज में केसरिया रंग हमारे गुस्से की आग है, सफेद रंग जिहादियों का कफन है जबकि हरा आतंक के लिये नफरत है।

सहवाग ने कहा, यह अस्वीकार्य है। हमारे सीआरपीएफ जवानों के साथ ऐसा नहीं होना चाहिये। इस पर रोक लगनी चाहिये। बदतमीजी की हद है। सोशल मीडिया पर आये एक वीडियो में युवाओं को श्रीनगर में सीआरपीएफ के एक जवान को मारते दिखाया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गौतम गंभीर, क्रिकेट, कश्‍मीर, जवान, security, gautam gambhir, terrorist
OUTLOOK 13 April, 2017
Advertisement