Advertisement
20 March 2015

बलात्कार की शिकार नन की अस्पताल से छुट्टी

पीटीआइ

रानाघाट उपमंडल अस्पताल के अधीक्षक ए.एन मंडल ने बताया कि कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मेरी की सिस्टर सुपीरियर को शुक्रवार तड़के दो बजकर 45 मिनट पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई। मंडल ने कहा, उन्हें आधिकारिक तौर पर तड़के दो बजकर 20 मिनट पर छुट्टी मिल गई थी, लेकिन उन्हें सामान एकत्र करने और रवाना होने में 20 मिनट का समय और लगा।

उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड ने पूर्व में उनकी चिकित्सा जांच की थी और उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ पाया था। रानाघाट के गंगनापुर स्थित कान्वेंट में 14 मार्च की सुबह डकैतों ने 71 वर्षीय नन के साथ बर्बरता की थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सीआइडी की टीमें गुरुवार को कान्वेंट पहुंचीं। उन्होंने वहां की तस्वीरें लीं और कान्वेंट की इमारत का स्केच बनाया। पश्चिम बंगाल सरकार ने मामले की जांच 18 मार्च को सीबीआइ को सौंपने का फैसला किया था, लेकिन जांच एजेंसी को अभी मामले को औपचारिक रूप से लेना है। पुलिस ने पूछताछ के लिए 15 लोगों को हिरासत में लिया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सामूहिक बलात्कार, नन, रानाघाट, ए.एन मंडल, सुपीरियर, गंगनापुर
OUTLOOK 20 March, 2015
Advertisement