Advertisement
28 January 2021

गाजीपुर बॉर्डर: रोने लगे राकेश टिकैत, छोड़ा दाना-पानी; बोले- 'कानून वापसी नहीं तो आत्महत्या'

PTI

गाजियाबाद जिलाधिकारी ने नए कृषि संबंधी तीन कानूनों के विरोध में दिल्ली-यूपी गाजीपुर बॉर्डर पर पिछले 2 महीने से चले आ रहे आंदोलन को खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने किसानों को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि आज रात तक धरने स्थल को खाली कर दें। इस बीच भारतीय किसान यूनियन  के प्रवक्ता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर किसानों को संबोधित किया और यूपी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाएं। 

टिकैत ने सीधे-सीधे कहा है कि कोई जगह नहीं खाली होगी। उन्होंने कहा कि जिसे जो करना है कर ले। पुलिस गोली चलाए। हम गोली खाएंगे लेकिन जगह खाली नहीं होगी। अब राकेश टिकैत ने अनशन पर बैठने और दाना-पानी छोड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि यदि ये कानून वापस नहीं होता है तो आत्महत्या कर लूंगा।

राकेश टिकैत ने सख्त लहजे में कहा है कि प्रशासन गुंडागर्दी कर रहा है। यदि कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। फिलहाल अधिकारी इस योजना पर काम कर रहे हैं कि कैसे जगह को खाली कराया जाए। उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में जहां भी किसान धरना प्रदर्शन हो रहा है उसे तत्काल प्रभाव से खत्म कराया जाए।  दिल्ली-यूपी-गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ghazipur Border, Farmer Leaders, Rakesh Tikait, Hunger Strike, New Agricultural Law
OUTLOOK 28 January, 2021
Advertisement