Advertisement
16 October 2020

गुलाम नबी आजाद कोरोना से संक्रमित

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा में संसदीय दल के नेता गुलाम नबी आजाद कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। 

आजाद ने शुक्रवार को खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह अपने घर में क्वारंटीन में हैं।उन्होंने हाल के दिनों में अपने संपर्क में आये लोगों से इस संबंध में स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है।

राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा ने आजाद के कोरोना संक्रमित होने पर चिंता जताई और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

Advertisement

आजाद से पहले कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कोविड की चपेट में आ चुके हैं। मोतीलाल वोरा, अहमद पटेल, अभिषेक मनु सिंघवी, पीएल पुनिया, तरूण गोगोई, आरपीएन सिंह तथा पार्टी के कुछ अन्य नेता पिछले कुछ महीनों में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गुलाम नबी आजाद, कोरोना से संक्रमित Ghulam Nabi Azad, infected with Corona
OUTLOOK 16 October, 2020
Advertisement