Advertisement
07 May 2020

पाक कब्जे वाले गिलगिट-बाल्टिस्तान में किया पूर्वानुमान जारी, मौसम विभाग ने पहली बार उठाया ये कदम

File Photo

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र गिलगिट-बाल्टिस्तान को लेकर भारत के मौसम विभाग ने गुरुवार को पहली बार यहां का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग ने कहा है कि यह भारत का हिस्सा हैं और देश हमेशा अपनी स्थिति पर कायम है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का है।

ये सभी भारत का हिस्सा: आईएमडी

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, "आईएमडी पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र के लिए मौसम बुलेटिन जारी करता है। हम बुलेटिन में गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद का भी उल्लेख कर रहे हैं क्योंकि ये सभी भारत का हिस्सा हैं।"

Advertisement

आईएमडी ने कही ये बात

महापात्र ने आगे कहा कि लंबे समय से आईएमडी पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल आदि के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम अपने राष्ट्रीय बुलेटिन में इस जानकारी का उल्लेख कर रहे थे। लेकिन, पिछले दो दिनों से  हमने अपने क्षेत्रीय बुलेटिन में इस जानकारी का उल्लेख करना शुरू कर दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gilgit-Baltistan, Muzaffarabad, are parts of India, IMD shows, PoK areas in forecast
OUTLOOK 07 May, 2020
Advertisement