Advertisement
28 May 2016

फिर छा गईं कुड़ियां, सीबीएसई 10वीं में 1,68,541 छात्रों को 10 सीजीपीए

गूगल

सीबीएसई 10वीं बोर्ड के आज घोषित परिणाम में इस बार कुल पास प्रतिशत 96.21 रहा जो पिछले वर्ष की तुलना में 1.11 प्रतिशत कम है। पिछले वर्ष 10वीं बोर्ड के छात्रों का पास प्रतिशत 97.32 दर्ज किया गया था। 10वीं बोर्ड में जहां तक ग्रेड प्वायंट का सवाल है, पिछले वर्ष 94,474 छात्रों को पूरे 10 ग्रेड प्वायंट प्राप्त हुए थे, इनमें से 49,392 लड़के और 45,082 लड़कियां थीं।

क्षेत्रवार तिरूवनंतपुरम सबसे अव्वल रहा जिसके छात्रों का पास प्रतिशत 99.87 दर्ज किया गया। इसके बाद चेन्नई क्षेत्र का प्रदर्शन रहा जहां के छात्रों का पास प्रतिशत 99.69 प्रतिशत दर्ज किया गया। सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 14,91,293 अभ्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था जो पिछले वर्ष की तुलना में 8.5 प्रतिशत अधिक है।

श्रेणी के हिसाब से केंद्र सरकार संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और इसके छात्रों का पास प्रतिशत 98.87 रहा जबकि केंद्रीय विद्यालय के छात्रों का पास प्रतिशत 98.85 प्रतिशत दर्ज किया गया। निजी स्कूलों के छात्रों का पास प्रतिशत 97.72 रहा जबकि सरकारी स्कूलों के छात्रों का पास प्रतिशत 86.61 दर्ज किया गया। सीबीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों का पास प्रतिशत 85.62 प्रतिशत दर्ज किया गया।

Advertisement

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में पूरे 10 ग्रेड प्वायंट हासिल करने के संदर्भ में निजी स्कूलों के 1,51,061 छात्रों को 10 सीजीपीए प्राप्त हुए। केंद्रीय विद्यालय के 12,719 छात्रों और जवाहर नवोदय विद्यालय के 3209 छात्रों को पूरे 10 ग्रेड प्वायंट प्राप्त हुए। इस संदर्भ में सरकारी स्कूलों के छात्रों का प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा और इन स्कूलों के 1242 छात्रों को ही पूरे 10 ग्रेड प्वायंट हासिल हुए जबकि सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के 307 छात्रों को 10 सीजीपीए प्राप्त हुए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सीबीएसई, 10वीं, लड़कियां, लड़के, 10 सीजीपीए, पास प्रतिशत, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, निजी स्कूल
OUTLOOK 28 May, 2016
Advertisement