Advertisement
26 December 2016

गोवा में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार गोम्स एसीबी के समक्ष पेश हुए

गूगल

गोम्स आज सुबह करीब साढ़े दस बजे एसीबी कार्यालय पहुंचे। पणजी के अल्टिन्हो इलाके में स्थित कार्यालय के बाहर हाथों में तख्तियां लिए आप कार्यकर्ता खड़े थे। वर्ष 2017 की शुरूआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 53 वर्षीय गोम्स को आप का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। वह दक्षिण गोवा में कुनकोलिम से चुनाव लड़ेंगे।

एसीबी कार्यालय के भीतर जाने से पहले आप नेता ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। बाहर खड़े पार्टी कार्यकर्ताओं के हाथों में जो तख्तियां थीं उन पर गैर-भ्रष्ट गोम्स और मुख्यमंत्री भाजपा के लक्ष्मीकांत पारसेकर में से किसी एक को चुनने की बात लिखी गई थी।

एसीबी की प्राथमिकी के अनुसार, गोम्स जब गोवा आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक और नीलकांत हालर्नकर इसके अध्यक्ष थे तब मडगांव के पास करीब 30,000 वर्गमीटर भूमि को कथित रूप से अधिग्रहित कर इसका क्षेत्र बदलकर इसे आवासीय में तब्दील कर दिया ताकि इसका बाजार मूल्य बढ़ जाए और फिर बाद में वर्ष 2011 में भूमि उसके मालिक को लौटा दी गई।

Advertisement

बोर्ड ने यह जमीन आवासीय इकाईयों के निर्माण के लिए अधिग्रहित की थी और कथित रूप से उसका क्षेत्र बागान से बदलकर आवासीय कर दिया गया।

बहरहाल, गोम्स ने आरोपों से इनकार करते हुए जांच के लिए उन्हें तलब करने के समय पर सवाल उठाए।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Aam Aadmi Party, chief ministerial face, Goa Assembly polls, Elvis Gomes, Anti-Corruption Bureau, land conversion 'scam', गोवा विधानसभा चुनाव, आम आदमी पार्टी, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार, एल्विस गोम्स, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)
OUTLOOK 26 December, 2016
Advertisement