Advertisement
02 June 2021

यूपी के गोंडा में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, 2 मकान ढहे, 7 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के वजीरगंज क्षेत्र में विस्फोट से मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के सात सदस्यों की मृत्यु हो गई जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।


पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात टिकरी गांव में नूरल हसन के घर में जोरदार धमाका हुआ और मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबा हटवाकर पीड़ितों को बाहर निकलवाया और अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने इनमें सात को मृत घोषित कर दिया जबकि सात की हालत गंभीर बनी हुयी है। मृतकों में दो पुरुष ,दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं ।


एसपी संतोष कुमार मिश्र आईजी राकेश सिंह मौके पर कैंप कर रहे हैं । एक जेसीबी और पोकलैंड मशीन से मलबे को हटाया गया है। विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को लगाया गया है ।

Advertisement

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया घरेलू सिलेंडर के विस्फोट से छत गिरना बताया जा रहा है । फिलहाल घटना की गहराई से छानबीन की जा रही है । शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया हैं ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uttar Pradesh, Gonda, Cylinder Blast, गोंडा, सिलेंडर ब्लास्ट, उत्तरप्रदेश
OUTLOOK 02 June, 2021
Advertisement