Advertisement
21 September 2016

स्वतंत्रता सेनानियों के लिए अच्छी खबर, पेंशन में 20 प्रतिशत का इजाफा

साभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में सभी श्रेणियों के स्वतंत्रता सेनानियों, उनके जीवनसाथी एवं आश्रितों को मिलने वाली पेंशन की राशि में 20 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय किया गया। एक सरकारी बयान के अनुसार बढ़ी हुई पेंशन 15 अगस्त 2016 से प्रभावी होगी। महंगाई भत्ता तय करने के लिए स्वतंत्रता सेनानी पेंशनभोगियों की संबद्ध श्रेणियों की संशोधित कुल राशि को मूल पेंशन राशि के रूप में माना जाएगा। वर्तमान में महंगाई भत्ता प्रणाली औद्योगिक कामगारों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित है। यह स्वतंत्रता सेनानी पेंशनभोगियों के लिए अभी तक वार्षिक आधार पर लागू होती थी। अब इसे बंद कर दिया गया है तथा अब यह केंद्रीय सरकार के लिए साल में दो बार लागू होने वाली महंगाई भत्ते पर आधारित होगी।

सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पेंशनभोगियों के लिए यह महंगाई राहत के नाम से जाना जाएगा। पूर्व अंडमान राजनीतिक बंदियों एवं उनके जीवनसाथी श्रेणी के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए पेंशन को 24775 रूपये से बढ़ाकर 30 हजार रूपये कर दिया गया है। ब्रिटिश शासन वाले भारत के बाहर संघर्ष कर चुके स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन को 23085 से बढ़ाकर 28 हजार रूपये कर दिया गया है। इंडियन नेशनल आर्मी (आईएनए) के सदस्यों सहित अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन 21395 से बढ़ाकर 26 हजार रूपये कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल के अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में कहा था कि सरकार स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन बढ़ाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत सरकार, आजादी, स्वतंत्रता सेनानी, मासिक पेंशन, वृद्धि, अंडमान द्वीप, ब्रिटिश शासन, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, कैबिनेट बैठक, Government of India, Freedom, Freedom Fighter, Monthly Pension, Hike, Andman Island, British Rule, PM, Narendra Modi, Cabinet Meeting
OUTLOOK 21 September, 2016
Advertisement