Advertisement
14 August 2017

गोरखपुर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेने से किया इनकार

FILE PHOTO

गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में बच्चों की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेने से इनकार कर दिया है।

 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वे इस मामले में हाईकोर्ट से संपर्क करें। इस याचिका में मामले की एसआईटी जांच की भी मांग की गई थी।

Advertisement

 

क्या है मामला?

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज / अस्पताल में पिछले सात दिनों में कथित तौर पर 79 बच्चों की मौत हो चुकी है। ऑक्सीजन की कमी को बच्चों की मौत की वजह बताया जा रहा है। हालांकि उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने इससे साफ इनकार किया है। अस्पताल प्रशासन ऑक्सीजन की वजह से बच्चों की मौत के दावे को पहलेे ही खारिज कर चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gorakhpur, child deaths tragedy, Supreme Court, petitioner, approach, High court
OUTLOOK 14 August, 2017
Advertisement