गोरखपुर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेने से किया इनकार
गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में बच्चों की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेने से इनकार कर दिया है।
Supreme Court declines to take Suo moto cognizance of incidents of child deaths in Gorakhpur hospital; plea also sought SIT probe in matter.
— ANI (@ANI) 14 August 2017
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वे इस मामले में हाईकोर्ट से संपर्क करें। इस याचिका में मामले की एसआईटी जांच की भी मांग की गई थी।
Gorakhpur child deaths tragedy: Supreme Court asked the petitioner to approach High court
— ANI (@ANI) 14 August 2017
क्या है मामला?
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज / अस्पताल में पिछले सात दिनों में कथित तौर पर 79 बच्चों की मौत हो चुकी है। ऑक्सीजन की कमी को बच्चों की मौत की वजह बताया जा रहा है। हालांकि उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने इससे साफ इनकार किया है। अस्पताल प्रशासन ऑक्सीजन की वजह से बच्चों की मौत के दावे को पहलेे ही खारिज कर चुका है।