07 April 2017
‘गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मुहैया करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही सरकार’
मोदी ने ट्वीट किया, विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर मैं आप सबकी अच्छी सेहत की प्रार्थना करता हूं जो आपको अपने सपनों को पूरा करने और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अवसर देती है। उन्होंने कहा, जब बात आती है स्वास्थ्य सेवा की, तो हमारी सरकार ऐसी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मुहैया करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही, जो आसान पहुंच और किफायती भी हो।
इस संदर्भ में मोदी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति को मंजूरी दी है, जो कि व्यापक, समग्र और नागरिकों के अनुकूल है। उन्होंने इस नीति के बारे में जानकारी देने वाला एक लिंक भी साझा किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम अवसाद है जिसके बारे में उन्होंने रेडियो पर पिछले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बात की थी। भाषा