Advertisement
18 July 2020

दुनिया की बड़ी हस्तियों के अकाउंट हैक होने के बाद सरकार का ट्विटर को नोटिस, पूछा- कितने भारतीय हुए प्रभावित, मांगी जानकारी

Symbolic Image

भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी -इन ने दुनिया की बड़ी हस्तियों के प्रोफाइल हैक होने के बाद ट्विटर को नोटिस भेजा है। सीईआरटी-इन ने ट्विटर से कहा है कि वो बताएं कि ट्विटर पर इस घटना से कितने भारतीय यूजर्स प्रभावित हुए हैं। जवाब में एजेंसी ने कुल संख्या मांगी है।

ये भी पढ़ें: ट्विटर पर सबसे बड़ा हैक: ओबामा, बिल गेट्स, एलन मस्क समेत कई हस्तियों से हैकर्स ने मांगे पैसे

बीते दिनों हैकरों ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और आईफोन की निर्माता कंपनी एप्पल समेत दुनिया के कई बड़े कारोबारियों और नेताओं के ट्विटर अकाउंट बुधवार को हैक कर लिया। हालांकि, ट्विटर ने कहा है कि यह उसके लिए एक कठिन दिन है और वह इस समस्या को जल्द ही सुधारने के लिए काम कर रही है।

Advertisement

हैकरों ने माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, 'हर कोई मुझसे वापस देने को कह रहा है और अब समय आ गया है। मैं अगले 30 मिनट तक बीटीसी एड्रेस पर भेज गए सभी पेमेंट को दोगुना कर रहा हूं। आप एक हजार डॉलर भेजिए और मैं आपको दो हजार डॉलर वापस भेजूंगा।'

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Twitter, Global Hack, साइबर हैकिंग, ट्विटर, सीईआरटी-ईन, CERT-IN, Cyber Hacking
OUTLOOK 18 July, 2020
Advertisement