Advertisement
01 August 2016

राज्यसभा में पेश होगा जीएसटी बिल, भाजपा ने जारी किया व्हिप

फाइल फोटो

इस संबंध में भाजपा के सूत्रों ने बताया कि एक महत्वपूर्ण विधेयक के सिलसिले में व्हिप जारी किया गया है जो पार्टी के एजेंडा में प्रमुख रूप से शामिल है लेकिन कांग्रेस ने कुछ प्रावधानों को लेकर इसे अटका रखा है। कांग्रेस को इस विधेयक समर्थन में लाने के लिए सरकार ने पिछले हफ्ते इस संविधान संशोधन विधेयक में बदलावों को मंजूरी दी थी। जिसके तहत उत्पादक राज्यों के एक फीसदी अतिरिक्त कर को हटाना और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने की स्थिति में प्रथम पांच सालों में किसी तरह के राजस्व नुकसान पर सभी राज्यों को मुआवजा प्रदान करना शामिल है। भाजपा के संसदीय दल की भी मंगलवार को बैठक हो रही है। जिसके बारे में बताया जा रहा है कि बैठक में वरिष्ठ मंत्री विधेयक के बारे में और आने वाले दिनों के लिए एजेंडा में मौजूद अन्य अहम मुद्दों के बारे में सदस्यों को जानकारी दे सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: संसद, भारत सरकार, राज्यसभा, जीएसटी विधेयक, भाजपा, व्हिप, कांग्रेस, संविधान संशोधन विधेयक, वस्तु एवं सेवा कर, राजस्व नुकसान, मुआवजा, भाजपा संसदीय दल, Rajya Sabha, GST Bill, BJP, whip, Congress, Central Government, Constitutional amendment bill, Revenue loss, BJP parliam
OUTLOOK 01 August, 2016
Advertisement