Advertisement
06 April 2018

हैक हुई रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट? सीतारमण ने मानी हैकिंग की बात, NIC ने किया इनकार

FILE PHOTO

भारत सरकार के कई मंत्रालयों की साइटों पर आज रुकावट देखी गई। रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट को लेकर जहां हैकिंग की बात चल रही थी, वहीं गृह, श्रम, कानून मंत्रालय की साइटें भी डाउन हो गई। इस मसले पर रक्षा मंत्री और एनआईसी के अलग-अलग बयान सामने आए। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने माना कि साइट हैक हो गई है। लेकिन एनआईसी ने तकनीकी समस्या को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।

रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने की बात को खारिज करते हुए राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) ने कहा कि रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक नहीं हुई है।  एनआईसी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आज 2:30 बजे से कुछ तकनीकी समस्यायों की वजह से ऐसा हुआ।

रक्षा मंत्री का बयान

Advertisement

जबकि इसे लेकर रक्षा मंत्री का अलग बयान आया। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर कहा कि मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने के बाद जरूरी कदम उठाए गए हैं। वेबसाइट जल्द रीस्टोर होगी। उन्होंने कहा, "कहने की जरूरत नहीं है कि भविष्य में ऐसी किसी भी स्थिति को रोकने के लिए आवश्यक हर संभव कदम उठाए जाएंगे।"

'चीनी अक्षर' की वजह से हैकिंग की आशंका...

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों का कहना था कि वेबसाइट पर चीनी अक्षर नजर आये जो इस बात का संकेत है कि चीनी हैकर उसमें शामिल हो सकते हैं।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ मामले पर हमारी पैनी नजर है। राष्ट्रीय सूचना केंद्र उसे बहाल करने का प्रयास कर रहा है। यह केंद्र वेबसाइट का रखरखाव करता है।’’

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि चीनी हैकर इस वेबसाइट को बिगाड़ने में शामिल हो सकते हैं।

श्रम, कानून, गृह मंत्रालय की साइट भी डाउन

रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट 'हैक' होने के साथ ही गृह मंत्रालय, कानून मंत्रालय, श्रम मंत्रालय की वेबसाइट भी डाउन हो गई है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Big cyber attacks, ministries, site hacks, Ministry of Defense, Home Ministry website down
OUTLOOK 06 April, 2018
Advertisement