Advertisement
09 October 2020

पाकिस्‍तान खुफिया एजेंसी से गुप्त सूचना साझा करने के आरोप में एचएएल कर्मचारी गिरफ्तार

एक एचएएल (एचएएल) कर्मचारी को भारतीय लड़ाकू विमान और उनकी निर्माण इकाई, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड नासिक से इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई), की गुप्त जानकारी पाकिस्‍तान खुफिया एजेंसी से साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

महाराष्ट्र एटीएस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने आरोपी को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है।

महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि लड़ाकू विमान संबंधी जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को देने के आरोप में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का कर्मी को गिरफ्तार गया है।

Advertisement

पुलिस के अनुसार एटीएस की कड़ी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लगातार पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था। आरोपी ने यह भी बताया कि वह काफी दिनों से भारतीय फाइटर प्लेन और संवेदनशील जानकारियों के साथ-साथ हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की जानकारी आईएसआई को पहुंचाता रहा है।

गौरतलब है कि नासिक के ओझर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की शाखा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: HAL employee, arrested, aircraft info, Pakistan, ISI, Hindustan Aeronautics Limited, HAL, Pakistan's Inter-Services Intelligence, Maharashtra police, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, आईएसआई, पाकिस्तान, जासूस, एचएएल
OUTLOOK 09 October, 2020
Advertisement