Advertisement
26 April 2022

हनुमान चालीसा: ठाकरे सरकार के मंत्री ने किया नवनीत राणा और उनके पति के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग, वीडियो वायरल

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री विजय वडेट्टीवार को कथित तौर पर मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की सार्वजनिक घोषणा के बाद गिरफ्तार किए गए सांसद नवनीत राणा और रवि राणा पर हमला करने के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो सामने आया है।

कांग्रेस मंत्री ने पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा और बडनेरा से विधायक उनके पति रवि राणा पर अपनी हनुमान चालीसा पाठ योजना के साथ मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने का आरोप लगाया।

वीडियो में वडेट्टीवार को दोनों को लताड़ते हुए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है। रविवार रात यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Advertisement

मंत्री चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

वडेट्टीवार ने आगे कहा कि राणा दंपत्ति, जिन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया गया और वर्तमान में जेल में बंद हैं, उनको हमें "हनुमान चालीसा का महत्व" नहीं बताना चाहिए।

उन्होंने कहा,"महाराष्ट्र के लोग हमेशा विवाह समारोह से पहले हनुमानजी की पूजा करते हैं। हर धर्म और आस्था का सम्मान किया जाना चाहिए।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Maharashtra Cabinet Minister Vijay Wadettiwar, Navneet Rana, Ravi Rana, Hanuman Chalisa, Chief Minister Uddhav Thackeray's private residence
OUTLOOK 26 April, 2022
Advertisement