Advertisement
06 June 2016

हरीश रावत की सीबीआई में पेशी कल, आलाकमान के पास हुई आज

गूगल

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के देर शाम दिल्ली पहुंचने की खबर है। स्टिंग ऑपरेशन पर सीबीआई जांच और राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप टमटा को लेकर चल रही खींचतान पर कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से सलाह-मशविरा करने देर शाम दिल्ली पहुंचने की खबर है। बताया जाता है कि हरीश रावत दिल्ली आने से पहले धार्मिक स्थलों में आर्शिंवाद देने गए है।

जिस तरह से उत्तराखंड के मामले में अदालत में मुंह कीं  खाने के बाद भी भाजपा ने सीबीआई के जरिए हरीश रावत पर निगाह गड़ाई है, वह भी इस मामले में सामने आरही है। उत्तराखंड में हरीश रावत को भाजपा का जैसे-जैसे दबाव बढ़ रहा है, वैसे वेसे मुख्यमंत्री मंदिरों के चक्कर ज्यादा लाभ कमा रहे हैं। दिल्ली आने से पहले केदारनाथ भी गए थे।   

उत्तराखंड के मुख्यमत्री हरीश रावत को स्टिंग ऑपरेशन वाले मामले में सीबीआई की टीम से पूछताछ करेगी। सीबीआई का यह कहना है कि पिछली पूछताछ के दौरान में हरीश रावत के जवाब कुछ खास मुद्दों पर संतोषजनक नहीं थे, इसीलिए संस्था दोबारा उनसे गहन पूछताछ करेगी। कल यानी मंगलवार को हरश रावत को दस बजे सीबीआई में बुलाया गया है। हालांकि हरीश रावत ने कहा है कि वह सीबीआई की सारी बातों का जवाब दे रहे हैं और जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।

Advertisement

हालांकि सीबीआई के सूत्र यह नहीं पता रहे हैं कि ऐसी कौन सी बातें हैं, जिनपर रावत सही जवाब नहीं दे रहे हैं। यह स्टिंग कांग्रेस के बागी विधायकों को वापस फोड़ने की प्रक्रिया पर केंद्रित था, जिसमें हरीश रावत को रिश्वत की पेशकश करते हुए दिखाया गया था। इस स्टिंग के बाद राज्य सरकार पर जबर्दस्त दबाव पड़ा था  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: cm, harish rawat, cbi, स्टिंग ऑपरेशन, आलाकमान
OUTLOOK 06 June, 2016
Advertisement