Advertisement
26 April 2021

हरियाणा में 5 कोरोना मरीजों की मौत, परिजनों का आरोप- ऑक्सीजन की कमी से गई जान

देश में कोरोना महामारी से हालत बेहद गंभीर हैं। वहीं ऑक्सीजन की कमी से कई मरीजों की मौतें हो चुकी हैं। इस बीच हरियाणा में भी कथित तौर पर 5 लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है। हालांकि प्रशासन इस बात से इनकार कर रहा है।

मृतकों के परिजनों का आरोप है कि हिसार के सोनी बर्न अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 5 लोगों की मौत हुई।
वहीं हिसार के डीएसपी ने बताया, "सोनी बर्न अस्पताल में 5 मौतें हुई हैं। हमारी छानबीन में लापरवाही की कोई बात सामने नहीं आई है, बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन की कमी हुई है।"

बता दें कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण पुन: तेजी से फैलने के चलते और रविवार को इसके 10985 नये मामले आये जिससे राज्य में इससे पीड़ितों की कुल संख्या 424319 हो गई है। इनमें से 346304 ठीक हो चुके हैं। 64 कोरोना मरीजों के आज दम तोड़ देने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 3767 हो गई है।

Advertisement



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हरियाणा, ऑक्सीजन की कमी, कोरोनावायरस, कोरोना मरीज, ऑक्सीजन, Haryana, Covid Patients Die, Hisar, Oxygen Shortage
OUTLOOK 26 April, 2021
Advertisement