हरियाणाःगीता महोत्व की तैयारियां चरम पर
इस संबंध में जानकारी देते हुए कुरुक्षेत्र जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस महोत्सव का उदघाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 6 दिसबंर को कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर करेंगे। इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए 23 राज्यों के विभिन्न जिलों से आने वाले 574 प्रतिनिधियों के लिए 18 समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा, महोत्सव हेतु एकल अभियान के तहत राष्ट्रीय महामंत्री माधवेंद्र सिंह को भी नियुक्त किया गया है, जो इन समन्वयकों और प्रतिनिधियों के साथ आपसी तालमेल रखेंगे।
उन्होंने बताया कि महोत्सव को सफल बनाने के लिए 23 राज्यों के लिए नियुक्त किए गए 18 समन्वयकों में असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा के लिए श्री कर्णा गोर, बंगाल और सिक्किम के लिए श्री मंगल पांडे, उडीसा के लिए श्री रणजीत कुमार स्वैन, छत्तीसगढ़ के लिए श्री जगदीश सिदर, झारखण्ड के श्री दिलीप महतो, बिहार के लिए श्री संतोष सोले, पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए श्री राघवेंद्र सैनी, केन्द्रीय उत्तर प्रदेश के लिए श्री ओम प्रकाश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए श्री प्रहलाद प्रसाद को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार, हिमाचल प्रदेश के लिए संसार चन्द, जम्मू एवं कश्मीर तथा पंजाब के लिए नीरज ठाकुर, राजस्थान और हरियाणा के लिए दिनेश पंवार, पश्चिमी मध्य प्रदेश के लिए दिलीप वाडिवा, पूर्वी मध्य प्रदेश के लिए चंद्रभान सोनी, महाराष्ट्र और गुजरात के लिए तुलसी राम गेदम, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए के राघवेंद्र, कर्नाटक के लिए अद्रीसैय्या, तमिलनाडू और केरल के लिए काली दासन को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि यह समन्वयक इन राज्यों से आने वाले प्रतिभागियों से तालमेल बनाएंगे और अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव से संबंधित सभी जानकारियां उन्हें उपलब्ध करवाएंगे।