कोरोना वायरस का कहर; महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेत महज इन पांच राज्यों में 71 प्रतिशत एक्टिव केस
देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप फिर से अप्रत्याशित रूप से जोर पकड़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 1.57 लाख से अधिक नये मामले सामने आने से कुल मामले 1.35 करोड़ के पार पहुंच गये हैं। विभिन्न राज्यों से रविवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश में 1,57,028 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 35 लाख 12 हजार 493 हो गयी है। इस दाैरान 68,748 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,21,47,081 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।
बता दें कि देश में कोरोना के 71% सक्रिय मामले केवल 5 राज्यों महाराष्ट्र, छ्त्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल में है। अकेले महाराष्ट्र में सबसे अधिक 48.57% एक्टिव केस हैं।
महाराष्ट्र
देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 63 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और सक्रिय मामलों में 27,000 से अधिक की वृद्धि दर्ज की गयी जो पूरे देश में सर्वाधिक है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 27,427 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या रविवार को बढ़कर 5,65,587 तक पहुंच गयी। राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक एवं रिकॉर्ड (पूरे देश में) 63,294 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 34 लाख के पार 34,07,245 पहुंच गयी है। इससे पहले शनिवार को 55,411 नये मामले सामने आये थे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 34,008 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 27,82,161 हो गयी है तथा सबसे अधिक 349 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 57,987 तक पहुंच गया। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक गिरावट के साथ 81.65 फीसदी पर पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर 1.70 प्रतिशत है।गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद कुल मामलों, सक्रिय मामलों, कुल स्वस्थ होने वालों और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में जहां 10521 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं इस दौरान 122 संक्रमितों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 10521 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 2833 रायपुर के हैं।इसमें दुर्ग के 1650,राजनांदगांव के 756,बिलासपुर के 624,बलौदा बाजार के 403,बेमेतरा के 229,महासमुन्द के 354,बालोद के 282,कोरबा के 455,कबीरधाम के 215,धमतरी के 257,सरगुजा के 249,जांजगीर के 329,रायगढ़ के 273,जशपुर के 255,गरियाबन्द के 298,कांकेर के 198,सूरजपुर के 161,मुंगेली के 207 एवं बस्तर के 131 मरीज शामिल है।नए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में रायपुर लगातार पहले स्थान पर बना हुआ हैं। इस दौरान 82 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई।सर्वाधिक 37 मौते रायपुर में,दुर्ग में 09 ,कबीरधाम में छह एवं राजनांदगांव में पांच मौते हुई है।इसके अलावा धमतरी में चार,महासमुन्द में चार,रायगढ़.कोरबा एवं अन्य राज्य के तीन-तीन,बिलासपुर एवं कांकेर में दो-दो,बेमेतरा,गरियाबन्द.बलौदा बाजारएवं जशपुर में एक-एक मौते हुई है।इसके अलावा आज की विज्ञप्ति में रायपुर,दुर्ग,कोन्डागांव एवं बलरामपुर के चिकित्सा संस्थानों में पूर्व में हुई 40 मौतो का शामिल किया गया है।इन्हे मिलाकर मृतकों की संख्या 122 हो गई है।राज्य में इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौते बढ़कर 4899 हो गई है। राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 5707 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 90277 हो गई है।
उत्तर प्रदेश
राज्य में पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 15 हजार 353 नये मामले सामने आये है जिन्हे मिलाकर अब यहां इलाज करा रहे कोरोना मरीजों की संख्या 71 हजार 241 हो चुकी है। इस अवधि में 67 मरीजों की मौत हो गयी। इस दौरान 2769 मरीजों ने कोरोना की जंग जीत ली। यूं तो कोरोना का प्रकोप पूरे राज्य में गहरा रहा है लेकिन लखनऊ, प्रयागराज,वाराणसी,कानपुर में हालात लगातार संजीदा हो रहे हैं। सिर्फ लखनऊ में पिछले 24 घंट में कोरोना के 4444 नये मामले सामने आये जबकि 31 की मौत हो गयी। यहां कोरोना संक्रमितों के सक्रिय मामलो की संख्या अब 20 हजार 195 हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर टीकाकरण अभियान को और गति देने के साथ कोविड अस्पताल और उसमें मौजूद संसाधनों में इजाफा करने के निर्देश दिये हैं। लखनऊ के अलावा प्रयागराज मे पिछले 24 घंटे में 1565,वाराणसी मे 1740 और कानपुर मेे 881 नये मामले सामने आये। इसके अलावा गोरखपुर में 390,मेरठ में 255,झांसी में 291,बरेली मे 221 और नोएडा मे 291 नये मरीज मिले हैं।
कर्नाटक
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण कहर बनकर टूट पड़ा है। इस दौरान कोरोना के 10,250 नये मामलों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या में गिरावट होने से सक्रिय मामले 69,000 की संख्या को पार कर चुकी है।
राज्य में रविवार को 10,250 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10.65 लाख से अधिक हो गयी है। लेकिन चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वालाें की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामले बढ़ कर 69,000 के पार पहुंच गये। कोरोना सक्रिय मामलों के मामले में कर्नाटक का उत्तर प्रदेश के बाद चौथा स्थान है जबकि संक्रमण के मामले में कर्नाटक, केरल के बाद तीसरे स्थान पर है जबकि महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। कोरोना वायरस के कारण हुई मौताें के मामले में भी कर्नाटक अब तमिलनाडु के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है जबकि महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 10,65,290 हो गयी है। इस दौरान 2,638 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 9,83,157 हो गयी है। इसी अवधि में 40 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 12,889 हो गया है।
केरल
केरल में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या रविवार को 4,200 से अधिक और बढ़कर 44,000 के पार पहुंच गयी। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज सक्रिय मामलों की कुल संख्या पूरे देश में चौथे स्थान पर स्थित कर्नाटक के बाद सबसे अधिक है। संक्रमण मामले में तीसरे स्थान पर स्थित कर्नाटक में 69 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य में इस दौरान संक्रमण के 6,986 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 11,67,191 पहुंच गयी और 2,358 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 11,17,700 हो गयी। इसी अवधि में 16 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,784 हो गयी है। राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 4,291 और बढ़ कर 44,386 पहुंच गयी। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों में केरल महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर है।
दिल्ली और गुजरात में भी हालात बेकाबू
दिल्ली
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 5,500 से अधिक और बढ़कर 34,000 के पार पहुंच गये।
दिल्ली में रविवार को सक्रिय मामले 5,568 और बढ़कर 34,341 पहुंच गये। राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गयी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 10,774 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सवा सात लाख के पार 7,25,197 तक पहुंच गयी है जबकि 5,158 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,79,573 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक रूप से घट कर 93.70 फीसदी पर आ गयी। इस दौरान 48 और मरीज की मौत होने से मृतकों का आँकड़ा 11,283 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.56 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,14,288 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जाँच संख्या बढ़कर 2.07 करोड़ के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जाँच का औसत 8,18,854 है।
इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ कर 5,705 पहुंच गयी है।
गुजरात
गुजरात में कोरोना की विस्फोटक स्थिति के बीच पिछले 24 घंटे में इसके संक्रमण के रिकार्ड 5469 नये मामले सामने आए है जो अब तक किसी एक दिन के लिए सर्वाधिक हैं और इस दौरान 54 और मौतें भी दर्ज की गयी हैं। आज लगातार बारहवें दिन नए मामलों का नया रिकार्ड बना। सक्रिय मामले एक ही दिन में ढाई हज़ार से भी अधिक की उछाल के साथ साढ़े 27 हज़ार के पार चले गए हैं। पिछले चार दिनो से सक्रिय मामलों में रोज़ लगभग दो हज़ार अथवा इससे अधिक की वृद्धि हो रही है। गत 31 मार्च से लगातार तेज़ी का दौर शुरू है। कल 5011 नए मामले और 49 मौतें दर्ज की गयी थीं। अहमदाबाद और सूरत सबसे बुरी तरह प्रभावित हैं। आज सर्वाधिक 20 मौतें अहमदाबाद, 18 सूरत, पांच राजकोट, सात वडोदरा, दो बनासकांठा और एक-एक गांधीनगर तथा जामनगर जिले में हुई। अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट जिलों में क्रमशः 1532 (केवल महानगर में 1504),1448(केवल महानगर में 1087), 416 (केवल महानगर में 277) और 465 (केवल महानगर में 405) नये मामले सामने आए हैं। अब तक राज्य में कुल 4800 मौतें दर्ज की गयी हैं। कुल मिलाकर तीन लाख 44 हज़ार से अधिक मामले अब तक सामने आ चुके हैं। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आधिकारिक आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2976 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सक्रिय मामलों की संख्या और बढ़ कर 27568 हो गयी है जिनमे। 203 लोग जीवन रक्षक प्रणाली यानी वेंटिलेटर पर हैं।