भारी हिमपात और बारिश
उत्तराखंड की ऊंची चोटियों और कश्मीर में लगातार बर्फबारी जारी है। राज्य में खराब मौसम के मददेनजर प्रशासन सतर्क हो गया है। राज्य के ऊंचाई वाले जिलों चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले की ऊंची चोटियों पर रविवार से हिमपात हो रहा है। बद्ररीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब जैसे क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है जबकि निचले इलाकों में रूक-रूक कर लगातार बारिश हो रही है। राजधानी देहरादून में भी कल तड़के शुरू हुई बारिश अब भी जारी है। ऊंचाई वाले इलाकों में जनजीवन ठप्प है। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी ठप्प हो गई है। इससे पेयजल की आपूर्ति प्रभावति हो रही है।
कश्मीर के हालात भी ऐसे ही हैं। वहां भी लगातार हिमपात जारी है। जम्मू- कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। लगातार रूक-रूक कर बारिश होने से निचले इलाकों के तापमान में गिरावट आ गई है और ठंडक लौट आई है।