Advertisement
02 March 2015

भारी हिमपात और बारिश

पीटीआई

उत्तराखंड की ऊंची चोट‌िय‌ों और कश्मीर में लगातार बर्फबारी जारी है। राज्य में खराब मौसम के मददेनजर प्रशासन सतर्क हो गया है। राज्य के ऊंचाई वाले जिलों चमोली,  रूद्रप्रयाग,  उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले की ऊंची चोटियों पर रव‌िवार से हिमपात हो रहा है। बद्ररीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब जैसे क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है जबकि निचले इलाकों में रूक-रूक कर लगातार बारिश हो रही है। राजधानी देहरादून में भी कल तड़के शुरू हुई बारिश अब भी जारी है। ऊंचाई वाले इलाकों में जनजीवन ठप्प है। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी ठप्प हो गई है। इससे पेयजल की आपूर्ति प्रभावति हो रही है।

कश्मीर के हालात भी ऐसे ही हैं। वहां भी लगातार ह‌िमपात जारी है। जम्मू- कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। लगातार रूक-रूक कर बारिश होने से न‌िचले इलाकों के तापमान में गिरावट आ गई है और ठंडक लौट आई है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रुद्रप्रयाग, चमोली, बारिश, हेमकुंड, उत्तराखंड
OUTLOOK 02 March, 2015
Advertisement