फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, पेट्रोल में 9 पैसे तो डीजल में 16 पैसे की बढ़ोत्तरी
पिछले कई रविवारों की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें में उछाल आया। रविवार की सुबह डीजल की कीमत में 16 पैसे का तो पेट्रोल की कीमत में 9 पैसे का इजाफा हुआ है।
इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 83.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.79 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 90.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल 79.40 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। मंबई में डीजल 17 पैसे महंगा हुआ।
एक तरफ जहां विपक्ष कीमतों को नियंत्रित न कर पाने के चलते सरकार पर हमलावर हो तो वहीं सरकार अंतरराष्ट्रीय कारकों को तेल की बढ़ती कीमतों के लिए उत्तरदायी ठहरा रही है।
Petrol & Diesel prices in #Delhi are Rs 83.49 per litre (increase by Rs 0.09) & Rs 74.79 per litre (increase by Rs 0.16), respectively. Petrol & Diesel prices in #Mumbai are Rs 90.84 per litre (increase by Rs 0.09) & Rs 79.40 per litre (increase by Rs 0.17), respectively. pic.twitter.com/Ui1bs1ronH
— ANI (@ANI) September 30, 2018
क्यों बढ़ रहे हैं दाम?
पिछले कुछ सप्ताह से पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। सरकारी तेल कंपनियां (इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम) पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के लिए डॉलर के अनुपात में रुपए की गिरती कीमत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की महंगाई को जिम्मेदार बता रही हैं।
इस साल 1 जनवरी से रुपए की तुलना में डॉलर 8.63 रुपए महंगा हुआ है। यह रुपए के वैल्यू में 13.5 प्रतिशत गिरावट है।