Advertisement
13 July 2018

‘हिमा दास फ्लूयंट अंग्रेजी नहीं बोल पातीं’, एएफआई के इस ट्वीट पर मचा हंगामा, मांगनी पड़ी माफी

उड़नपरी हिमा दास अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। हिमा ने फिनलैंड के टैंपेरे में यह इतिहास रचा। इस बीच एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) का हिमा को लेकर दो दिन पहले किया गया एक ट्वीट अब सोशल मीडिया पर विवादों में आ गया है।

दरअसल, एएफआई ने अपने ट्वीट में हिमा के फाइनल में पहुंचने के बाद का एक वीडियो डाला है जिसमें वह मीडिया से अंग्रेजी में बात कर रही हैं।

एएफआई ने अपने ट्वीट में लिखा था, “हिमा सेमीफाइनल जीत के बाद मीडिया से बात कर रही हैं। वह इंग्लिश बोलने में उतनी अच्छी नहीं हैं लेकिन वहां भी उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। इसलिए हिमा हमें आप पर गर्व है।”

Advertisement

फेडरेशन के इस ट्वीट पर लोगों की नाराजगी सामने आने लगी। जिसके बाद एएफआई को माफी मांगनी पड़ी। आप नेता और कवि कुमार विश्वास ने लिखा अंग्रेज़ी फ्लूयंट नहीं है? मतलब? धाविका की मैदान में गति अपेक्षित है या अंग्रेजी में? खेल-मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ से आग्रह है कि संस्थान की इस अंवाछनीय भाषा का संज्ञान लें ! वेगवती भारत-पुत्री हिमा दास को तिरंगे की लहर-लहर बधाईयां।

कई लोगों की आलोचना का शिकार होने के बाद एएफआई ने सफाई देते हुए कहा, “सभी भारतवासियों से क्षमा अगर हमारी एक ट्वीट से आप आहत हुए है! असल उद्देश्य यह दर्शाना था कि हमारी धाविका किसी भी कठनाई से नहीं घबराती, मैदान के अंदर या बाहर! छोटे से गांव से आने के बावजूद, विदेश में अंग्रेजी पत्रकार से बेझिझक बात की! एक बार फिर उनसे क्षमा जो नाराज हैं,  जय हिन्द!”

बता दें कि हिमा ने एआईएफएफ वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर रेस में 51.46 सेकेंड का समय निकालते हुए गोल्ड जीता। हिमा 18 साल की हैं और उनकी इस शानदार उपलब्धि पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 'Hima Das, Not so fluent in English', due to this tweet, AFI surrounded
OUTLOOK 13 July, 2018
Advertisement