जी20 घोषणापत्र अपनाये जाने के साथ ही इतिहास रचा गया: पीएम मोदी
जी20 नेताओं द्वारा शनिवार को समूह की शिखर बैठक में ‘नयी दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लरेशन’ को अपनाए जाने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह एक इतिहास रचा गया है। साथ ही उन्होंने जी20 देशों के नेताओं का उनके समर्थन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में कहा, ‘‘नयी दिल्ली घोषणापत्र (नयी दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लरेशन) अपनाने के साथ ही इतिहास रचा गया है। सर्वसम्मति और उत्साह के साथ एकजुट होकर हम एक बेहतर, अधिक समृद्ध और सामंजस्यपूर्ण भविष्य के लिए सहयोगात्मक रूप से काम करने का संकल्प लेते हैं। जी20 के सभी साथी सदस्यों को उनके समर्थन और सहयोग के लिए मेरा आभार।’’
जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दूसरे सत्र की शुरुआत में, प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणापत्र अपनाने की घोषणा की, जो यूक्रेन संघर्ष को लेकर बढ़ते तनाव और भिन्न विचारों के बीच भारत की जी20 अध्यक्षता के लिए एक महत्वपूर्ण जीत है।