25 December 2016
हुड्डा ने खुद वाड्रा के जमीन सौदों की जांच की मांग की थी : खट्टर
सांपला (हरियाणा) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अब चूंकि जांच शुरू हो गई है, इसलिए उन्होंने इसे राजनीतिक बदला करार देना शुरू कर दिया है। उनका ऐसा कहना यह कहावत साबित करता है कि चोर की दाढ़ी में तिनका। यदि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है तो उन्हें जांच से क्यों डरना ? जांच में सच सामने आ जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 26 महीनों में अलग-अलग स्तरों पर भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए कई अहम पहलें की हैं।
भाषा