Advertisement
02 July 2020

एमएचआरडी ने जुलाई में आयोजित होने वाली नीट और जेईई परीक्षा को लेकर बनाई समिति, शुक्रवार तक मांगी रिपोर्ट

File Photo

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा है कि कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा नीट और जेईई आयोजित करने की स्थिति को लेकर एक पैनल समीक्षा करेगा। दरअसल, जुलाई में आयोजित इन परीक्षाओं को लेकर अभिभावकों और छात्रों ने चिंता जताई थी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि गठित की गई समिति को सलाह दी गई है कि वे इस स्थिति की समीक्षा करें और अपनी सिफारिशों को कल यानी शुक्रवार तक प्रस्तुत करें।” 

समिति का हुआ गठन

गुरुवार को निशंक ने कहा, "जेईई और नीट परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों से प्राप्त मौजूदा परिस्थितियों और अनुरोधों को देखते हुए एक पैनल का गठन किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) और अन्य विशेषज्ञों/अधिकारियों को शामिल किया गया है।“ 

Advertisement

इन तारीखों को होनी है परीक्षाएं

कोरोना महामारी के बढ़ रहे प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तारीख 26 जुलाई को निर्धारित की गई है जबकि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई 18 से 23 जुलाई को आयोजित होने वाली है। इससे इतर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पिछले हफ्ते एक से 15 जुलाई तक होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: HRD Panel, Review Situation To Conduct, NEET, JEE Entrance Exams, MHRD Minister, Ramesh Pokhariyal Nishank
OUTLOOK 02 July, 2020
Advertisement