Advertisement
09 April 2019

एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईटी मद्रास को पहला स्थान, जेएनयू सातवें नंबर पर

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) की ओर से जारी की गई उच्च शिक्षण संस्थानों की राष्ट्रीय रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मद्रास को पहला स्थान दिया गया है। भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी)-बेंगलुरु और दिल्ली के मिरांडा हाउस को क्रमश: सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय और कॉलेज चुना गया है। जबकि इस रैंकिंग में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय सातवें स्थान पर है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2019 पर आधारित इस रैंकिंग के चौथे संस्करण की घोषणा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा की गई। इस सूची में भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु और आईआईटी दिल्ली को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान दिया गया है। शुरुआती 10 संस्थानों में से सात आईआईटी हैं। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय इस सूची में क्रमश: सातवें और 10 स्थान पर हैं।

विश्वविद्यालयों की श्रेणी में आईआईएससी-बेंगलुरु पहला

Advertisement

विश्वविद्यालयों की श्रेणी में आईआईएससी-बेंगलुरु को पहला स्थान दिया गया, उसके बाद जेएनयू और बीएचयू हैं। कॉलेजों की रैंकिंग में दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस को सर्वश्रेष्ठ माना गया है जबकि इसके बाद हिंदू कॉलेज और चेन्नई का प्रेसीडेंसी कॉलेज हैं। प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज को इस श्रेणी में चौथे स्थान पर रखा गया है जबकि श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को सातवां स्थान दिया गया है।

शुरुआती 10 इंजीनियरिंग संस्थानों में आठ आईआईटी

शुरुआती 10 इंजीनियरिंग संस्थानों में आठ आईआईटी हैं। आईआईटी-मद्रास इस श्रेणी में सबसे आगे है और उसके बाद आईआईटी-दिल्ली और आईआईटी-मुंबई आते हैं। इस श्रेणी में चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी)- तिरुचिरापल्ली को क्रमश: नौवें और 10वें स्थान पर रखा गया है।

प्रबंधन संस्थानों में आईआईएम का कब्जा

प्रबंधन संस्थानों की बात करें तो इस श्रेणी में पहले छह स्थानों पर भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) का कब्जा है। इनमें आईआईएम-बेंगलुरु सबसे ऊपर है। इस श्रेणी में आईआईटी-दिल्ली, आईआईटी-मुंबई और आईआईटी-रुड़की भी 10 सर्वश्रेष्ठ संस्थानों की सूची में शामिल हैं।  

जामिया हमदर्द फॉर्मेसी के लिये सर्वश्रेष्ठ

जामिया हमदर्द को फॉर्मेसी के लिये सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय चुना गया जबकि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु को क्रमश: सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज और विधि विद्यालय चुना गया।

टॉप टेन कॉलेजों की श्रेणी में डीयू के छह कॉलेज

मंत्रालय द्वारा जारी सूची में दिल्ली विश्वविद्यालय के छह कॉलेजों ने भी टॉप टेन में जगह बनाई है। मिरांडा हाउस ने लगातार तीसरी बार इस श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है। हिंदू कॉलेज को जहां दूसरा स्थान मिला है, सेंट स्टीफंस कॉलेज, लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमन, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स और हंसराज कॉलेज ने क्रमश: चौथा, पांचवां, सातवां और नौवां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा देश के पहले 100 कॉलेजों में भी दिल्ली विश्वविद्यालय के 22 और कॉलेजों ने अपनी जगह बनाई है। इस रैंकिंग प्रक्रिया में कुल 3,127 संस्थानों ने हिस्सा लिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: HRD rankings, top 10 colleges university, in india, IIT Madras, IISc Bangalore, Miranda House, best college, JNU, DU, BHU, NIRF
OUTLOOK 09 April, 2019
Advertisement