दिल्ली घेराव से पहले गिरफ्तार हुए सैकड़ों किसान, कहा- ‘पीड़ा बहुत दी, लेकिन हल नहीं निकाला’
राष्ट्रीय किसान महासंघ की ओर से 23 फरवरी को दिल्ली घेराव का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन इससे पहले कल रात से ही हरियाणा में सैकड़ों किसान नेताओं की गिरफ्तारियों का सिलसिला शुरू हो गया। किसान संगठनों का कहना है कि हरियाणा से सैंकड़ों किसान हिरासत में लिए जा चुके हैं। बता दें कि किसान स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने और देश के किसानों का कर्जा माफ करवाने को लेकर यह आंदोलन कर रहे हैं।
किसान नेता वीएम सिंह ने ट्वीट किया कि किसान पिटता रहे, शोषण होता रहे शायद सरकारें यही चाहती हैं । किसान शांत रहेगा तो हक मिलेगा नहीं। आंदोलन करता है तो जेल ओर गोलियों से सरकार दमन कर रही है। किसानों के लिए आपातकाल जैसी स्थिति हो गई है।
किसान पिटता रहे, शोषण होता रहे शायद यही चाहती हैं सरकारें-
— Office of VM Singh (@SardarVm) February 23, 2018
किसान शांत रहेगा तो हक मिलेगा नहीं-आंदोलन करता है जेल ओर गोलियों से दमन कर रही सरकार ।
किसानों के लिए आपातकाल जैसी स्तिथि । pic.twitter.com/boZWK6GkUk
किसान नेता अजय राणा ने एएनआई से कहा, “आज हमारा जो आंदोलन था इनके वादों को लेकर था। मोदी सरकार ने जो वादे किए थे कि हम स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करेंगे, उस वादाखिलाफी को लेकर था।”
उन्होंने कहा कि किसानों को पीड़ा बहुत दी, लेकिन उसका कोई कोई हल नहीं निकाला।
"Aaj humaara jo agitation tha inke vaadon ko lekar tha.Modi sarkaar ne jo vaade kiye the ki hum Swaminathan report ko laagu karenge, uss vaada khilaafi ko lekar tha. Peeda bahot di kisaan ko, lekin uska koi hal nahi nikaala," says Ajay Rana, Kisan Union district President. pic.twitter.com/heBZGFKmvv
— ANI (@ANI) February 23, 2018
राष्ट्रीय किसान महासंघ के आह्वान पर 23 फरवरी को किसानों की ओर से देशव्यापी आंदोलन 'दिल्ली का घेराव' का प्रयास किया जा रहा है। संगठन द्वारा किसानों के पैदल ही दिल्ली की तरफ कूच करने की बात कही जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के किसान ट्रैक्टर ट्रालियों से दिल्ली का घेराव करेंगे, दक्षिण भारत और छत्तीसगढ़ के किसान अपने राज्यों की राजधानियों में विरोध दर्ज करा रहे हैं और मध्यप्रदेश, केरल, कर्नाटक, जम्मू कश्मीर व तमिलनाडु के किसान हरियाणा के पलवल से किसान यात्रा प्रारंभ कर और दिल्ली की तरफ कूच करने का प्रयास कर रहे हैं।