Advertisement
07 September 2015

दाऊद के खिलाफ गुप्‍त अभियान पर राठौड़ को देनी पड़ी सफाई

दाऊद इब्राहिम के खिलाफ भारत के कथित गुप्‍त अभियान पर सूचना एवं प्रसारण राज्‍यमंत्री राज्‍यवर्धन राठौड़ को सफाई देनी पड़ी है। कल एक निजी समाचार चैनल ने राठौड़ के हवाले से ट्वीट किया था कि भारत दाऊद इब्राहिम को निपटाने के लिए गुप्‍त अभियान पर विचार कर रहा है। केंद्र सरकार के मंत्री के हवाले से दाऊद के खिलाफ गोपनीय अभियान की बात सार्वजनिक होते ही कई तरह से सोशल मीडिया में बवाल मच गया। सवाल उठे कि अगर सरकार दाऊद के खिलाफ कोई गुप्‍त अ‍भियान चला भी रही है तो टीवी चैनल पर इसकी घोषणा करने का क्‍या तुक है। 

 

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद खुद राज्‍यवर्धन राठौड को सफाई देने के लिए आगे आना पड़ा। चैनल की खबर का खंडन करते हुए राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट किया, राहुल कंवल के साथ सीधी बात में मैंने वह नहीं कहा जो इंडिया टुडे ने ट्वीट किया। इसके बाद उन्‍होंने इंटरव्‍यू का पूरा वीडिया सामने रखते हुए एक और ट्वीट किया कि उनके हवाले से दाऊद को लेकर उनका गलत बयान चलाया गया। 

 

Advertisement

दरअसल इस इंटरव्‍यू में राज्‍यवर्धन राठौड़ ने प्रत्‍यक्ष तौर पर दाऊद इब्राहिम के खिलाफ भारत की ओर से गोपनीय अभियान चलाने की बात नहीं कही थी। संभवत: इस इंटरव्‍यू को प्रचारित करने के चक्‍कर में यह बात फैलाई गई। जिसका बाद में खुद राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़ को खंड़न करना पड़ा। उक्‍त इंटरव्‍यू में राठौड़ से जब यह पूछा गया कि म्यांमार में भारतीय सेना घुसपैठियों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन कर सकती है तो दाऊद के खिलाफ क्यों नहीं। इस पर उन्होंने कहा, “इस तरह के ऑपरेशन की बात हम आपके चैनल पर तो नहीं कर सकते...जब होगा आपको मालूम पड़ जाएगा। राठौड़ ने यह भी कहा कि भारत केवल डोजियर ही नहीं दे रहा है, बल्कि हमारे पास दूसरे ऑप्शन भी खुले हैं। हम साम, दाम, दंड और भेद सब अपनाएंगे। 

गौरतलब है कि म्यांमार में इंडियन आर्मी के स्पेशल ऑपरेशन के बाद भी राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़ का एक ट्वीट काफी विवादों में रहा था। उन्‍होंने लिखा था कि “इंडियन आर्मी ने दुश्मनों को घर में घुसकर मारा है। यह देश के दुश्मनों को करारा जवाब है। कुशल नेतृत्व और मजबूत सरकार।” बाद में म्‍यांमार के अधिकारियों ने उनकी सीमा के अंदर भारतीय सेना के अभियान की खबर को नकार दिया था। यह अभियान भारत-म्‍यांमार सीमा पर हुआ या फिर म्‍यांमार के अंदर घुसकर आतंकवादियों को मार गया, इस पर काफी दिनों तक विवाद बना रहा। 

 

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सूचना एवं प्रसारण राज्‍यमंत्री, राज्‍यवर्धन राठौड़, ट्वीटर, इंटरव्‍यू, समाचार चैनल, दाऊद इब्राहिम, गुप्‍त अभियान
OUTLOOK 07 September, 2015
Advertisement