02 March 2015
वीआईपी संस्कृति में मेरा विश्वास नहीं: फडणवीस
गूगल
एनएससीआई क्लब में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री के काफिले को जाने का रास्ता देने के लिए कल यातायात पुलिसकर्मियों ने जनता के वाहनों को रोक दिया था। क्लब के सदस्यों को प्रवेश देने से भी इंकार कर दिया गया था, क्योंकि मुख्यमंत्री परिसर के अंदर मौजूद थे।
फडणवीस ने कहा, जिन लोगों को पुलिस ने बेवजह रोका, उनसे मैं माफी मांगता हूं। राज्य में लोगों ने मुझें हमेशा यातायात सिग्नलों पर रूकते हुए देखा है। उन्होंने कहा, मैं एनएससीआई वाली घटना की जांच करवाऊंगा। जब तक कोई आपात स्थिति न हो या किसी खतरे की जानकारी न हो, तब तक पुलिस को लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं वीआईपी संस्कृति में यकीन नहीं रखता।