Advertisement
15 September 2021

सोनू सूद के घर पर आयकर विभाग की 'छापेमारी', अभिनेता के छह ठिकानों का 'सर्वे'; जानें- क्यों हुआ ऐसा

File Photo/ PTI

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के घर का आयकर विभाग ने बुधवार को छापेमारी की है। हालांकि, इसे 'सर्वे' बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम सुबह सोनू सूद के आवास पर पहुंची थी। 

सूत्रों के मुताबिक, आईटी विभाग ने सोनू सूद से जुड़े छह जगहों का सर्वे किया है। हालांकि, अभी तक कोई भी दस्तावेज जब्त नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 133ए के प्रावधानों के तहत किए जाने वाले ‘सर्वे (खातों के अवलोकन के) अभियान’ में आयकर अधिकारी केवल व्यावसायिक परिसरों और उससे जुड़े परिसरों में अवलोकन करते हैं। इसमें अधिकारी दस्तावेज जब्त कर सकते हैं।

Advertisement

अभिनेता सोनू सूद कोरोना महामारी के बाद से लोगों की मदद कर रहे हैं। जिसके बाद से उनकी जमकर तारीफ हो रही है। हाला ही में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी।

वहीं, उनके आलोचक मदद के लिए होने वाले फंडिंग पर सवाल उठाते रहे हैं। केजरीवाल सरकार ने मेंटरशीप प्रोग्राम के लिए सोनू सूद को एंबेसडर नियुक्त किया था।

 
 
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: I-T Department, 'Surveys' 6 Places, Actor Sonu Sood, Sources, अभिनेता सोनू सूद, आयकर विभाग की छापेमारी
OUTLOOK 15 September, 2021
Advertisement