Advertisement
05 September 2021

"लाल किले पर नहीं, किसान यदि जाता तो पार्लियामेंट में जाता जहां ये काले क़ानून बने हैं", मुजफ्फरनगर महापंचायत में बोले राकेश टिकैत

PTI

रविवार को मुज़फ़्फ़रनगर में बुलाए गए महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार कहती है कि लाल किले पर किसान गया। लाल किले पर नहीं, किसान अगर जाता तो संसद जाता जहां क़ानून बने हैं। लाल किले पर धोखे से लेकर गए हैं आप हमको। हमारे लोग नहीं गए, धोखे से लेकर आप लोग गए हैं। मंच से संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए हैं।

वहीं, उन्होंने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि देश बिकने की कगार पर है। "सेल फॉल इंडिया"। इस दौरान उन्होंने कहा, "ये महापंचायत पूरे देश में होगा। हमें देश बिकने से बचाना है। हमारी मांग रहेगी कि देश, किसान, व्यापार और युवा बचे।" गौरतलब है कि इस आंदोलन में देशभर से हजारों किसान पहुंचे हुए हैं। 

राकेश टिकैत ने मंच से कहा है कि केंद्र ने देश की जनता के साथ धोखा किया है। क्या उन्होंने अपने मेनिफेस्टो में ये बातें कही थी कि वो बिजली-पानी-सड़क-रेल बेच देंगे। ये देश की संपत्ति है। इसे निजी हाथों में देने वाली सरकार कौन होती है।

Advertisement

वहीं, केंद्र के साथ कानूनों पर वार्ता को लेकर टिकैत ने कहा है, "जब केंद्र सरकार हमें बातचीत के लिए आमंत्रित करेगी, हम जाएंगे। जब तक सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। आजादी का संघर्ष 90 साल तक चला था, ऐसे में मुझे नहीं पता कि यह आंदोलन कब तक चलेगा।"

राकेश टिकैत का कहना है कि जब तक सरकार तीनों कानून को वापस नहीं लेगी, तब तक आंदोलन चलता रहेगा। मोदी-योगी की सरकार झूठी है। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। खेती बिकने के कगार पर है। 

किसान मंच की तरफ से एलान किया गया है कि आगामी 10 और 11 सितंबर को लखनऊ में तमाम किसान संगठन के पदाधिकारियों की एक अहम बैठक होगी, जिसमें प्रदेश स्तर और जिला स्तर पर संयुक्त मोर्चा बनाए जाने पर मुहर लगाई जाएगी। इलके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से ऐलान कर दिया गया है कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के तहत 27 सितंबर को भारत बंद किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Muzaffarnagar Mahapanchayat, Rakesh Tikait, Red Fort, Parliament, किसान आंदोलन, राकेश टिकैत, मुजफ्फरनगर महापंचायत, लाल किला, यूपी, किसान आंदोलन
OUTLOOK 05 September, 2021
Advertisement