किसानों के 'रेल रोको' का असर, ये ट्रेनें और रूट प्रभावित
कृषि कानूनों के विरोध में किसान कई महीनों से देश भर में आंदोलन कर रहे किसान आज कई राज्यों में रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं। किसानों द्वारा आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक कई राज्यों में यह आंदोलन किया जाएगा। जिसका असर अहम रूप से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई रेल की पटरियों पर देखने को मिलेगा।
वहीं गाजियाबाद जंक्शन सहित कई रेल्वे स्टेशनों पर 4 घंटे लंबे देशव्यापी 'रेल रोको' के आह्वान के मद्देनजर आज पुलिस फोर्स तैनात है।
आईए जानते हैं कि इस आंदोलन में किन-किन राज्यों की कौन सी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। देखें लिस्ट-
दिल्ली-लखनऊ रूट
दिल्ली- रोहतक जींद जाखल भटिंडा लाइन
दिल्ली- पानीपत करनाल अंबाला लाइन
दिल्ली- मुरादाबाद सहारनपुर मेरठ अंबाला
दिल्ली- पलवल- मथुरा- कोटा लाइन
दिल्ली-पलवल - मथुरा- झांसी-लाइन
मुरादाबाद में सहारनपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को रोके जाने की संभावना
रेलवे की ओर से फिलहाल ट्रेनों का टाइम या फिर रेगुलेशन स्टेशन अपडेट-
भारतीय किसान यूनियन ने बताया कि इस आंदोलन में किसी भी प्रकार की कोई हिंसा नहीं की जाएगी। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यह दोपहर 12 बजे से दोपहर 3-4 बजे तक चलेगा। ट्रेनें वैसे भी थम नहीं रही हैं। यह शांति से किया जाएगा। हम फंसे हुए लोगों तक पानी, दूध, लस्सी और फल पहुंचाएंगे।