Advertisement
03 January 2018

जेएनयू के जंगल में पेड़ से लटकी मिली लाश

राष्ट्रीय राजधानी स्थित देश के प्रसिद्ध जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर के जंगलों में 40 वर्षीय एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव मंगलवार को पाया गया।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान रामप्रवेश के तौर पर की गई है। इस बात का संदेह है कि आरोपी ने तकरीबन छह-सात दिन पहले आत्महत्या की।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतक नजफगढ़ का रहने वाला था और पेशे से ड्राइवर था। शुरुआती जांच में खुदकुशी का मामला लग रहा है।

Advertisement

बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. इससे पहले कैंपस में पहुंच कर पुलिस ने परिसर में मौजूद स्टूडेंट्स से शव की पहचान को लेकर पूछताछ की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: forests, JNU, dead body, hanging on the tree
OUTLOOK 03 January, 2018
Advertisement