Advertisement
04 March 2021

कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में कमी, सक्रिय मामले बढ़े

file photo

देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आयी तेजी के बीच इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या में कमी हो रही है, लेकिन सक्रिय मामले बढ़े हैं। देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी और सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

लगातार दो दिनों से कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 100 से दर्ज की जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान इनमें कमी दर्ज की गयी तथा यह 89 रह गयी है। इसी अवधि में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने से सक्रिय मामले बढ़ गये हैं। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 66 लाख 16 हजार 48 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 17,407 नये मामले आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 11 लाख 56 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 14,031 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ आठ लाख 26 हजार 75 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। सक्रिय मामले 3287 बढ़ने से 1.73 लाख से अधिक हो गये हैं। इसी अवधि में 89 मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या एक लाख 57 हजार 435 हो गयी है।

Advertisement

देश में रिकवरी दर घटकर 97.03 रह गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.55 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.41 फीसदी है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर पहुंच है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 3254 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 83,556 हो गयी है। राज्य में 6559 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20.43 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 42 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,280 हो गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Increase in active cases of corona, decrease in dying cases of corona, cases of corona, देश में बढ़ते कोरोना के सक्रिय मामले, कोरोना से मरने वालों की संख्या, कोरोना का कहर, कोरोना केस, भारत के कोरोना केस
OUTLOOK 04 March, 2021
Advertisement