भीमा-कोरेगांव पर सियासत तेज, 300 हिरासत में, जिग्नेश-खालिद का कार्यक्रम रद्द
महाराष्ट्र में हुई भीमा-कोरेगांव जातीय हिंसा पर अब सियासत तेज हो गई है। बुधवार को दलित नेता प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व में राज्य बंद का आह्वान किया गया। इस दौरान मुंबई समेत कई इलाकों में हिंसा हुई। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इसे लेकर मुंबई पुलिस ने 25 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है, इसके साथ ही लगभग 300 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
वहीं दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और छात्र नेता उमर खालिद पर पुणे में हुए कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में सेक्शन 153(A), 505, 117 के तहत पुणे में एफआईआर दर्ज हुई है।
Pune: FIR registered against Jignesh Mevani and Umar Khalid under section 153(A), 505 & 117 at Vishrambaug Police Station
— ANI (@ANI) January 4, 2018
साथ ही प्रशासन ने दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और छात्र नेता उमर खालिद के कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दी है। ये दोनों नेता बतौर वक्ता छात्र भारती के कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे।
Umar Khalid and Jignesh Mewani have been invited at this event here, this had been fixed earlier: Sagar Bhalerao (Chhatra Bharati,VP), Organiser #Mumbai
— ANI (@ANI) January 4, 2018
इस दौरान छात्र भारती कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए छात्रों को वहां से हटाया गया।
#Mumbai: Students gathered for Chhatra Bharati event outside Bhaidas Hall, being forcibly removed pic.twitter.com/eGT36BvQov
— ANI (@ANI) January 4, 2018
गौरतलब है कि सोमवार को भीमा-कोरेगांव लड़ाई के 200 साल पूरे होने के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस बीच हिंसा भड़क गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। देखते ही देखते यह हिंसा महाराष्ट्र के कई इलाकों में फैल गई। पुणे, अकोला, औरंगाबाद और ठाणे से लेकर मुंबई तक में हालात नियंत्रण से बाहर हो गए। इसके बाद राज्य सरकार ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।