Advertisement
19 May 2021

24 घंटे में कोरोना से रिकॉर्ड 4525 मौतें, लेकिन नए संक्रमण के मामलों में गिरावट, 2.67 लाख संक्रमित मिले, जाने किस राज्य में क्या है हाल

file photo

देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी से रिकॉर्ड 4,525 लोगों की जान गई है। यह देश में अब तक सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा है। हालांकि देश में नए मामलों में कफी कमी आई है। बीते दिन कोरोना के 2,67,044 नए मामाले सामने आए हैं। वहीं 3,89,566 लोग ठीक भी हुए।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 32,26,719 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 2,19,86,363 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 32,03,01,177 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 20,08,296 सैंपल कल टेस्ट किए गए। 

Advertisement

कर्नाटक में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच मंगलवार को संक्रमण के 30 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और 525 संक्रमितों की मौत हो गयी हालांकि एक दिन में सर्वाधिक 58 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ भी हुए।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,438 नए मामले, 52,898 डिस्चार्ज और 679 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। कुल मामले- 54,33,506, कुल रिकवरी- 49,27,480, कुल मुत्यु- 83,777, सक्रिय मामले- 4,19,727

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 8,398 नए कोरोना मामले, 25,160 रिकवरी और 146 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। कुल मामले- 8,79,664, सक्रिय मामले- 1,59,455

बिहार में 6,286 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं और कोरोना से 11,174 लोग ठीक हुए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 6,64,115 है, सक्रिय मामलों की संख्या 64,698 है।

झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 2925 नए केस मिले हैं और 4859मरीज ठीक हुए जबकि कोरोना से 62मरीज की मौत हुई है।

असम में 5,835 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं, कोरोना से 4,311 लोग ठीक हुए और 73 लोगों की मौत हुई है। कुल मामले- 3,40,858, कुल रिकवरी- 2,90,774, कुल मुत्यु- 2,344, सक्रिय मामले- 46,393

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 19,428 नए कोविड-19 मामले, 19,050 रिकवरी और 145 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।

तेलंगाना में शाम 5:30 बजे तक कोरोना-19 के 3,982 नए मामले सामने आए, 5,186 रिकवरी और 27 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। कुल मामले- 5,36,766, कुल मुत्यु-3,012, कुल रिकवरी- 4,85,644

पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 7,143 नए मामले सामने आए हैं, कोरोना से ठीक से होकर 8,174 लोग डिस्चार्ज हुए और 231 लोगों की मौत हुई है।

हरियाणा में 7,774 नए कोविड-19 मामले, 14,897 रिकवरी और 124 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 7,09,689 है और सक्रिय मामलों की संख्या 75,914 है।

मणिपुर में कोविड-19 के 624 नए मामले सामने आए हैं, 337 लोग कोरोना से ठीक हुए और 20 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 6,605 है।

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 19,428 नए कोविड-19 मामले, 19,050 रिकवरी और 145 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 33,059 नए मामले, 21,362 डिस्चार्ज और 364 मौतें रिपोर्ट हुईं। 

मध्य प्रदेश में 5,412 नए कोविड-19 मामले, 11,358 रिकवरी और 70 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। कुल मामले- 7,42,718 कुल मुत्यु- 7,139 कुल रिकवरी- 6,52,612 सक्रिय मामले- 82,967

गुजरात में  6447 नए कोविड-19 मामले, 9,557 डिस्चार्ज और 67 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। कुल मामले: 7,66,201 कुल डिस्चार्ज: 6,60,489 सक्रिय मामले: 96,443 कुल मुत्यु: 9,269

सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 184 नए मामले सामने आए और कोई मौत हुई। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 9,252 है जिसमें 2,129 सक्रिय मामले, 7,094 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 29 मौतें शामिल हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, कोविड -19, कोरोना अपडेट, कोरोना आंकड़े, कोरोना से मौत, Corona virus, covid-19, corona update, corona figures, corona death
OUTLOOK 19 May, 2021
Advertisement