Advertisement
01 June 2015

बढ़े सर्विस टैक्स से पड़ेगी महंगाई की मार

गूगल

 क्या-क्या हुआ मंहगा

सोमवार से रेस्टोरेंट में खाना, घूमना, फिल्म टिकट की ऑनलाइन बुकिंग, रेल के एसी कोच में सफर करना और मोबाइल और लैंडलाइन का बिल महंगा हो जाएगा। इसके साथ ही हवाई जहाज की टिकट, लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम, बैंकिंग सेवाएं, विज्ञापन, और क्रेडिट कार्ड्स समेत कई सेवाएं आज से महंगी हो रही हैं। शादी के लिए शादीघर हॉल बुक करना और सैलून-ब्यूटी पार्लर का इस्तेमाल भी महंगा हो रहा है। लगभग सभी सेवाओं पर व्यापारी ज्यादा टैक्स चुकाएंगे तो उसकी वसूली ग्राहकों से ही की जाएगी। बजट में वित्‍त मंत्री ने सर्विस टैक्‍स की दर 12.36 (एजुकेशन सेस सहित) से बढ़ाकर 14 फीसदी करने का ऐलान किया था। बजट का यह प्रावधान एक जून से प्रभावी हो गया है।

 

Advertisement

ये सेवाएं हुई महंगी

कुरियर, ऐप बेस्ड कैब सर्विस

ब्यूटी पार्लर-सैलून में मसाज

प्लास्टिक बैग, बोतलबंद पानी

म्यूजिक कॉन्सर्ट, थीम पार्क

बीमा पर बोझ

एसी कोच में रेलयात्रा 

हवाई सफर

एसी होटल, रेस्तरां में खाना

टेलीफोन, मोबाइल बिल

प्रॉपर्टी खरीदना

पीएफ से निकासी

 

इन सेवाओं पर नहीं लगता सर्विस टैक्‍स 

म्यूजियम, जू या वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का टिकट

रेजिडेंशियल मकसद से किराए पर दी गई प्रॉपर्टी, बशर्ते किराया 10 लाख रुपए सालाना से कम हो

डाक विभाग से पोस्ट, पोस्ट कार्ड, स्पीड पोस्ट, पार्सल भेजने पर

रिजर्व बैंक की सेवाएं, फॉरेन डिप्लोमेटिक मिशन की सेवाएं

खेती से जुड़े थ्रेशिंग जैसे कामकाज या अन्‍य काम के लिए किराए पर ली गई मशीनें

कृषि उपज की वेयरहाउस में लोडिंग-अनलोडिंग

मान्यता प्राप्त वोकेशनल कोर्सेस

म्यूजिक, डांस, थिएटर में आर्टिस्ट का परफॉर्मेंस, बशर्ते उसकी फीस 1 लाख रुपए से कम हो 

अस्‍पताल द्वारा मरीज के लिए एंबुलेंस सेवा

वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना के तहत ली गई पॉलिसी

फल-सब्जियों की रिटेल पैकिंग

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सर्विस टैक्स, मंहगाई, service tax, Inflation ;
OUTLOOK 01 June, 2015
Advertisement