Advertisement
13 December 2016

भारत-इंडोनेशिया आतंकवाद से मिलकर करेंगे मुकाबला

google

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति जोको विडोडो के बीच हुई वार्ता में प्रभावी विकास दर वाले इन दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने का निर्णय किया विशेषकर तेल एवं गैस, दवा, आईटी एवं कौशल विकास के क्षे़त्र में।

बातचीत के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने आतंकवाद के सभी स्वरूपों की कड़े शब्दों में भर्त्‍सना की तथा आतंकवाद की किसी भी हरकत को जरा भी बर्दाश्त नहीं किए जाने पर बल दिया।

दक्षिण चीन सागर विवादों का उल्लेख करते हुए दोनों देशों ने इस मुद्दे का शांतिपूर्ण माध्यमों एवं यूएनसीएलओएस :संरा समुद्र संबंधी कानून पर समझौता: सहित वैश्विक रूप से मान्यता प्राप्त अंतरराष्‍ट्रीय सिद्धांतों के अनुरूप समाधान निकाले जाने का आहवान किया। दक्षिण चीन सागर विवाद में इंडोनेशिया भी एक पक्ष है। सम्पर्क और लोगों के बीच परिचय बढ़ाने की आवश्कता पर बल देते हुए दोनों नेताओं ने इंडोनेशिया की एयरलाइंस गरूड़ के जकार्ता से मुंबई के बीच सीधी उड़ान शुरू करने के निर्णय का स्वागत किया।

Advertisement

आतंकवाद से निबटने के मामले में संयुक्त बयान में आतंकवादी घोषित करने से संबंधित यूएनएससी प्रस्ताव 1267 और अन्य सम्बद्ध प्रस्तावों को लागू करने के लिए सभी देशों का आहवान किया गया। यह आहवान चीन द्वारा भारत के उस कदम को बाधित किये जाने को लेकर लक्षित है जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को संरा द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित करवाने का प्रयास किया गया था।

दोनों नेताओं ने सभी देशों से आतंकवादियों की पनाहगाहों एवं ढांचों को समाप्त करने, आतंकवादी नेटवर्कों एवं उनको धन मुहैया कराने के माध्यमों में अड़चने खड़ी करने तथा सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए काम करने का आहवान भी किया। सीमा पार आतंकवाद के माध्यम से पाकिस्तान की ओर संकेत किया गया है।

मोदी एवं विडोडो ने सभी देशों के समक्ष इस आवश्यकता को रेखांकित किया कि उनकी सीमाओं से पनपने वाले अंतरराष्‍ट्रीय आतंकवाद से निबटा जाए। यह काम प्रभावी आपराधिक न्याय के क्रियाान्वय से किया जाए जबकि आतंकवाद, संगठित अपराध, नशीले पदार्थों एवं मानव तस्करी, धन शोधन एवं हथियारों की तस्करी से निबटने में सहयोग बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय सहयोग पर सहमति जतायी जाए। मोदी ने अपने मीडिया बयान में कहा कि वार्ता द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर केंद्रित रही तथा दोनों पक्षों ने रक्षा सहयोग को प्राथमिकता देने तथा समुद्री क्षेत्रों की सुरक्षा बढ़ाने के प्रयास बढ़ाने पर बल दिया।

उन्होंने कहा, विश्व के सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले राष्‍ट्र के रूप में इंडोनेशिया लोकतंत्र, विविधता एवं सामाजिक सद्भाव के पक्ष में खड़ा है। यही हमारे मूल्य हैं। हम दोनों देशों एवं समाजों के बीच हमारे इतिहास में वाणिज्य एवं संस्कृति को लेकर मजबूत संबंध रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों ने सेवाओं एवं निवेश में भारत आसियान मुक्त व्यापार समझौतों को शीघ्र लागू करने पर सहमति जतायी। साथ ही क्षेत्रीय समग्र आर्थिक भागीदारी को अंतिम रूप देने से व्यापार संबंधों को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलेगा। मोदी ने कहा, हमारी भागीदारी की गति को कायम रखने के लिए राष्‍ट्रपति विडोडो और मैंने निर्देश दिया कि मौजूदा मंत्री स्तरीय तंत्र की जल्द बैठक बुलायी जाए ताकि द्विपक्षीय सहयोग एजेंडा को आगे बढ़ाया जा सके।

पहली भारत यात्रा पर आए इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति ने कहा कि आर्थिक भागीदारी को बढ़ाने के लिए विस्तृत बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया भारत को किए जाने वाले निर्यात को विविध बनाना चाहता है। इंडोनेशिया आसियान क्षेत्र में भारत का दूसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार बनकर उभरा है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2007..08 में 6.9 अरब अमेरिकी डाॅॅलर था जो 2014-15 में बढ़कर 19.03 अरब डाॅॅलर हो गया। वर्ष 2015-16 में व्यापार घटकर नौ अरब डाॅॅलर रह गया, जिसका कारण वैश्विक आर्थिक स्थिति, जिंस कीमतों में गिरावट तथा इंडोनेशिया के समग्र आयात में कमी थी।

मोदी ने कहा, यह दक्षिण पूर्व एशिया की विशालतम अर्थव्यवस्था है। भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती हुई विशाल अर्थव्यवस्था है। दो विशाल लोकतंत्र एवं प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं के रूप में हमारे साझा आर्थिक एवं सामरिक हित हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने आधारभूत क्षेत्र में निवेश बढ़ाने और एक दूसरे की क्षमताओं का लाभ उठाने का निर्णय किया है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि सीईओ फोरम को उद्योगों के बीच परस्पर संबंध मजबूत एवं व्यापाक बनाने के नए अवसर तलाशने के उद्देश्य से आगे आना चाहिए।

भारत एवं इंडोनेशिया के बीच दो सहमति करार पर हस्ताक्षर किए गए जो युवा एवं खेल मामलों में सहयोग तथा अन्य मानकीकरण के बारे में है। गैर कानूनी एवं अनियंंत्रित ढंग से मछली पकड़ने से निबटने के बारे में एक संयुक्त बयान को भी अंतिम रूप दिया गया।

इंडोनेशिया में नशीले पदार्थों के आरोप में मृत्युदंड के निर्णय का सामना कर रहे भारतीय नागरिक गुरदीप सिंह के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया बल्कि कहा कि यह मामला देश की न्यायिक प्रक्रिया के तहत है।

रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए मोदी एवं विडोडो ने निदर्ेश दिये कि रक्षा मंत्रिायों की वार्ता तथा संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक शीघ्र करवाई जाए। साथ ही मौजूदा रक्षा समभुाौते का विस्तार कर इसे व्यापक द्विपक्षीय रक्षा सहयोग समभुाौता बनाया जाए।

दोनों देशों की थलसेनाओं एवं नौसेनाओं के बीच वार्ता सफलता पूर्वक सम्पन्न होने की ओर ध्यान दिलाते हुए उन्होंने शीघ्र ही वायुसेनाओं के बीच वार्ता करने पर सहमति जतायी।

भारत और इंडोनेशिया ने दोनों नेताओं के बीच बातचीत में संयुक्त राष्ट एवं सुरक्षा परिषद सहित उसके प्रमुख अंगों में सुधार का समर्थन किया ताकि इस वैश्विक निकाय को अधिक लोकतांत्रिाक, पारदर्शी एवं प्रभावशाली बनाया जा सके। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत, इंडोनेशिया, आतंकवाद, रक्षा और समुद्री क्षेत्र, पीएम मोदी, pm modi, indonesia, terrorist, defence, ocean
OUTLOOK 13 December, 2016
Advertisement